Home >>Barmer

Dhirendra Shastri In Barmer : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाड़मेर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, CM भजनलाल को मिला आशीर्वाद

Dhirendra Shastri In Barmer : हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ हनुमंत शक्ति जागरण में भाग लेकर बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया.

Advertisement
Dhirendra Shastri In Barmer : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाड़मेर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, CM भजनलाल को मिला आशीर्वाद
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 08, 2024, 11:52 PM IST

Dhirendra Shastri In Barmer : हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में हनुमान शक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर हजारों की संख्या में आई भीड़ को आशीर्वचन दिया. इस दौरान शास्त्री ने हनुमान शक्ति जागरण में आई हजारों की संख्या में भीड़ को हमेशा तिलक लगाने वह सनातन धर्म को बचाने के लिए आवाहन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के बाद किसी भी प्रकार टोने टोटके भूत प्रेत बाधा में भी धर्मियों के यहां नहीं जाए और बालाजी के दरबार में अपनी समस्याओं को दूर करें. वहीं शास्त्री ने लोगों से मांस व मदिरा सेवन नहीं करने की भी अपील की. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ हनुमंत शक्ति जागरण में भाग लेकर बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया.

कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की राज्य मंत्री के बिश्नोई तारातरा मठ के मंहत व पोकरण विधायक स्वामी प्रताप पुरी सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी बाड़मेर जैसलमेर से लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित साधु संत व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इस दौरान हनुमत शक्ति कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने के लिए बाड़मेर शहर सहित जिले भर से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाड़मेर के लोगों से अगली बार यहां पर दिव्या दरबार लगाने का भी वादा किया.

 

{}{}