trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11568359
Home >>Barmer

Barmer: आगाज 2023 सांस्कृतिक कार्यक्रम, इंडियन आइडल के मोती खां ने सुरों का बिखेरा जलवा

Barmer News: बाड़मेर के बालोतरा में आगाज 2023 ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें इंडियन आइडल तक का सफर तय करने वाले फोक सिंगर मोती खां ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा. 

Advertisement
Barmer: आगाज 2023 सांस्कृतिक कार्यक्रम, इंडियन आइडल के मोती खां ने सुरों का बिखेरा जलवा
Stop
Bhupesh Aacharya|Updated: Feb 12, 2023, 01:46 PM IST

Barmer News: बालोतरा के डीआरजे कन्या महाविद्यालय में आगाज 2023 ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. छात्रसंघ महासचिव जसोदा सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय स्थापना के बाद इस तरीके का यह पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो बहुत ही शानदार कार्यक्रम था. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा नेता थान सिंह डोली, भामाशाह पोकर राम सुथार,सहायक आचार्य भूराराम,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जेएनवीयू भूगोल विभाग दुर्ग सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. उसके पश्चात छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया. 

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक सीमांत क्षेत्र से इंडियन आइडल तक का सफर तय करने वाले फोक सिंगर मोती खां द्वारा सुरीली अंखियों वाले सुना है तेरी अंखियों से, तेरे जैसा यार कहां, जो तेनु धूप लग जाएं, बम लेहरी, आओ जी आओ घूमर रे रामवा, नीलो घोड़ो नवलखो, इस तरीके की कई संगीत की मधुर गाना से सभी बालिकाओं को अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे कॉलेज कैंपस में बालिकाएं झूम उठी. 

राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने भी कार्यक्रम में महाराणा प्रताप, रुणिचा रा श्याम बाबा रामदेव के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में समा बांधा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थान सिंह डोली ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारे क्षेत्र से इस तरीके की प्रतिभाएं आज पूरे देश भर में अपने नाम का लोहा मनवा रही हैं. हम सबको ऐसी प्रतिभाओं का सहयोग करना चाहिए ताकि आने वाले समय के अंदर देश और विदेश के अंदर इस तरीके की प्रतिभाएं अपने हुनर का लोहा मनवा सके. 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जेएनवीयू दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने से प्रतिभाओं को आगे आने में अवसर प्रदान होते हैं. साथ ही अध्यनरत बालिकाएं शिक्षा के अपने अपने क्षेत्र में और आगे बढ़े परिवार का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी राजपुरोहित, छात्रसंघ उपाध्यक्ष भाविका राजपुरोहित, गजेंद्र सिंह लंगेरा, संयुक्त सचिव सारिका पटेल ने भी ने भी छात्राओं को संबोधित किया. 

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद 
समाजसेवी नारायण सिंह मालानी, युवा नेता शंकरलाल मायला, एमबीआर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरुप सिंह, बीएम कॉलेज अध्यक्ष विशाल चौधरी, महिमा पंवार, दीक्षा कोठारी, तनिषा कोठारी, संगीता जोगसन, रेणुका चौधरी, मनोहर सिंह कनोडिया, दिनेश सुथार बागुण्डी सहित कई गणमान्य नागरिक बंधु एवं छात्राएं मौजूद मौजूद रही. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. मुकेश विश्नोई कार्यक्रम में आभार और धन्यवाद ज्ञापित छात्रसंघ संयुक्त सचिव सारिका पटेल ने दिया. 

यह भी पढ़ेंः IAS टीना डाबी से लेकर इन अधिकारियों ने की लव मैरिज, वैलेंटाइन वीक में पढ़ें लव स्टोरी

Read More
{}{}