trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11375474
Home >>Baran

किशनगंज: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी, छात्रों ने किया प्रदर्शन

साक्षी मेहता, दिशा भार्गव, पूनम, प्रियंका आदि छात्राओं ने बताया कि 12वीं कक्षा में हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान का व्याख्याता नहीं है. विद्यालय में किसी भी एक-दो विषय को छोड़ दिया जाए तो कोर्स के नाम पर कुछ भी नहीं पढ़ाया गया है. ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है और सुनने वाला कोई नहीं.

Advertisement
किशनगंज: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी, छात्रों ने किया प्रदर्शन
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 01, 2022, 01:32 PM IST

Kishanganj: बारां के समरानियां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार दोपहर को स्कूल की समस्याओं को लेकर स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. करीब तीन घंटे तक ताला लगाकर प्रदर्शन किया गया. मौके पर पुलिस भी पहुंची ओर समझाइश की गई.
स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं अधिक नामांकन वाला विद्यालय स लेकिन यहां व्याख्याताओं का अभाव है.

यह भी पढे़ं- बाड़ी: विधिक सेवा के तहत शहर के बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

 

साक्षी मेहता, दिशा भार्गव, पूनम, प्रियंका आदि छात्राओं ने बताया कि 12वीं कक्षा में हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान का व्याख्याता नहीं है. विद्यालय में किसी भी एक-दो विषय को छोड़ दिया जाए तो कोर्स के नाम पर कुछ भी नहीं पढ़ाया गया है. ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है और सुनने वाला कोई नहीं.

प्रदर्शन की सूचना पर जिला परिषद सदस्य रवि किराड़, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पंकज, पूर्व छात्रसंघ देवाशीष शर्मा, नायब तहसीलदार हेमराज नागर, सीबीईओ मोहम्मद सिराज सहित क्षेत्र के पीईईओ मौके पर पहुंच गए.

समझाइश के बाद खोला ताला
जिला परिषद सदस्य रवि किराड़, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पंकज की समझाइश के बाद स्कूल के बच्चों ने ताला खोला. इसके बाद एक सामूहिक चौपाल का आयोजन किया गया. स्कूल में अधिकारियों के सामने विद्यार्थियों ने शिक्षक, अनुशासन की चरमराती व्यवस्था को लेकर अवगत करवाया, सीबीओ को ज्ञापन दिया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिराज मोहम्मद ने स्कूल की व्यवस्थाएं एक सप्ताह में ठीक करने का आश्वासन दिया.

Reporter- Ram Mehta

 

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
 
 

 

Read More
{}{}