trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11350888
Home >>Baran

Baran : डोल मेले में मीना बाजार और रंगमंच पर लोगों की भीड़, झूलों के मजा ले रहे बच्चे और बूढ़े

ये मेला 7 सितंबर से शुरू हुआ है. जिसका दूर दूर से आये ग्रामीण आनंद ले रहे हैं.

Advertisement
Baran : डोल मेले में मीना बाजार और रंगमंच पर लोगों की भीड़, झूलों के मजा ले रहे बच्चे और बूढ़े
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 14, 2022, 08:27 AM IST

Baran : राजस्थान के बारां में आयोजित ख्यातनाम डोल मेला अब परवान चढ़ने लगा है. खासी तादाद में लोग मेले में पहुंच रहे हैं. अधिकांश लोग झूले चकरी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. मेले में शाम ढलते ही खासी तादाद में लोगों का पहुंचना शुरू हुआ, जो देर रात्रि तक जारी रहा.

ऐसे में मेले का हर बाजार लोगों से खचाखच रहा. अधिकांश भीड़ झूले चकरी पर रही. वहीं चौपाटी से लेकर मीना बाजार और रंगमंच पर भी खासी तादाद में लोग जमा रहे. जहां पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद की तरफ से किया गया है.

जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम

बारां का डोल मेला अब खासा परवान चढ़ने लगा है. शहर सहित जिले भर से लोग खासी तादाद मेला देखने पहुंच रहे हैं. मेले में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. वही पुलिस और प्रशासन की बढ़ती भीड़ को लेकर खासा अलर्ट है.

मेले की हर गतिविधि पर पुलिस, सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता से नजर रख रही है. कोई भी संदिग्ध दिखने पर ऐसे व्यक्तियों को पुलिस ट्रेस कर रही है. ये मेला 7 सितंबर से शुरू हुआ है. जिसका दूर दूर से आये ग्रामीण आनंद ले रहे हैं.

रिपोर्टर- राम मेहता

राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल
 

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Read More
{}{}