trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11350864
Home >>Baran

बारां में आकाशीय बिजली से 13 साल की बच्चे की मौत, एक बालिका भी झुलसी

घटना के समय बालक जंगल में बकरियां चरा रहा था.

Advertisement
बारां में आकाशीय बिजली से 13 साल की बच्चे की मौत, एक बालिका भी झुलसी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 14, 2022, 08:14 AM IST

Baran : राजस्थान के बारां के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के सहजनपुर में मंगलवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली गिरने से एक बकरी की भी जान चली गयी. हादसे के वक्त बच्चा जगंल में बकरियां चरा रहा था.

हादसे में वहीं पास खड़ी एक बालिका भी घायल हो गई. घटना के समय बालक जंगल में बकरियां चरा रहा था. थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि सहजनपुर निवासी 13 वर्षीय चिंटू पुत्र रमेश बंजारा मंगलवार दोपहर बाद जंगल में बकरियां चराने गया था.

राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल

इस दौरान बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से  चिंटू और एक बकरी की मौके पर मौत हो गई. पास खड़ी बालिका भगवती भी झुलसकर बेहोश हो गई. आसपास के लोगों को घटना का पता चलने पर ग्रामीण बालक और बालिका को हरनावदाशाहजी अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने जांच के चिंटू को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बालक के माता पिता मजदूरी करने बाहर गए हुए थे, जो सूचना के बाद वापस रवाना हुए.

रिपोर्टर- राम मेहता

जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम
 

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Read More
{}{}