trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11306737
Home >>Banswara

घाटोल: पानी की आवक से लबालब हुआ माही बांध, खोले गए 4 गेट, देखने वालों की जुटी भीड़

राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में दो दिन से बरसात का दौर लगातार जारी रहा है. जिले में हुई बरसात से जिले के सभी नदी नाले उफान पर आ गया और जिले के सभी बांध ओवर फ्लो हो गए हैं.

Advertisement
घाटोल: पानी की आवक से लबालब हुआ माही बांध, खोले गए 4 गेट, देखने वालों की जुटी भीड़
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 17, 2022, 03:00 PM IST

Ghatol: संभाग का सबसे बड़ा माही बजाज सागर बांध लबालब हो चुका है. बांध के 4 गेट आज सुबह एक बार फिर खोल दिए गए हैं. बांध में अभी भी प्रतापगढ़ और मध्य प्रदेश से पानी की आवक लगातार जारी है. बांध के 4 गेट खुलने के बाद जिले के सैकड़ों लोग माही बांध को देखने पहुंचे.

राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में दो दिन से बरसात का दौर लगातार जारी रहा है. जिले में हुई बरसात से जिले के सभी नदी नाले उफान पर आ गया और जिले के सभी बांध ओवर फ्लो हो गए हैं. 

यह भी पढे़ं- आज से बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्‍य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल

बात उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध की करें तो बांध में मध्य प्रदेश की माही नदी वह प्रतापगढ़ की ऐराव नदी और जिले की अन्य नदियों से भी लगातार पानी की आवक जारी है. बांध में लगातार पानी की आवक को देखते हुए आज सुबह एक बार फिर माही प्रशासन ने बांध के 4 गेट खोल दिए. बांध का जलस्तर अभी 279.90 मीटर है और इसकी भराव क्षमता 281.50 मीटर है. 

पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क 
बांध में अभी भी पानी की आवक बनी हुई है. इससे पूर्व कल शाम को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने बांध में माही माता की पूजा-अर्चना की थी और उसके बाद कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा और एसपी राजेश कुमार मीणा, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के साथ बांध के छह गेट आधा आधा मीटर तक खोले थे. इसके बाद रात को पानी की आवक कम हुई थी, जिस कारण से सभी गेट को बंद कर दिया था. वही आज सुबह पानी की आवक को देखते हुए फिर से चार गेट खोल दिए हैं. 

बांध के गेट खुलने की सूचना पर जिले और शहर से सैकड़ों की संख्या में लोग माही बांध पहुंचे. वह इस नजारे को देखने लगे. वहीं, बांध में अधिक लोगों की संख्या देख पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया. बांध के चारो तरफ पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें

यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

Read More
{}{}