trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11391274
Home >>Banswara

घाटोल: करंट लगने से झुलसा लाइनमैन, कमर के निचले हिस्से और पैरों की फटी चमड़ी

जिले के बड़लिया ग्राम पंचायत के नोका गांव में अजमेर डिस्कॉम का फीडर इंचार्ज (लाइनमैन) यशवंत कुमार कटारा नोका गांव में काम करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. 

Advertisement
घाटोल: करंट लगने से झुलसा लाइनमैन, कमर के निचले हिस्से और पैरों की फटी चमड़ी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 12, 2022, 09:27 AM IST

Ghatol: बांसवाड़ा जिले में 11 केवी लाइन ठीक करने के दौरान एक लाइनमैन झुलस गया. गंभीर अवस्था में लाइनमैन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, अजमेर डिस्कॉम अब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है. 

जिले के बड़लिया ग्राम पंचायत के नोका गांव में अजमेर डिस्कॉम का फीडर इंचार्ज (लाइनमैन) यशवंत कुमार कटारा नोका गांव में काम करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. 11 केवी बड़लिया फीडर पर पंक्चर डिस्क को सही करने और टूटे हुए तार को जोड़ रहा था. इस दौरान सेनावासा जीएसएस (सब ग्रिड स्टेशन) से सप्लाई चालू कर दी गई. इससे लाइनमैन की कमर का निचला हिस्सा और पैरों में करंट से चमड़ी फट गई. 

उसे गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा ह.। करीब 9 बजे बड़लिया फीडर, जो कि करीब 15 किमी लंबी लाइन है.  यशवंत कटारा ने सेनावासा जीएसएस से शटडाउन लिया था. इस दौरान किसी कर्मचारी ने लापरवाही पूर्वक सप्लाई चालू कर दी, जिससे यह हादसा हो गया. 

कर्मचारी यशवंत ने बताया कि वह बड़लिया फिडर की 15 किमी 11 केवी की लंबी लाइन है, जिसमें लाइन में टूटे हुए तार थे, जिन्हे जोड़ रहा था. उसने शटडाउन ले रखा था ,तभी अचानक किसी ने सप्लाई चालू कर दी, जिससे उसे करंट लगा और घायल होकर वह नीचे गिर गया. 

Reporter- Ajay Ojha 

यह भी पढ़ेंः 

Karwa Chauth 2022: प्रेग्‍नेंट वुमन इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, आपके बेबी पर नहीं आएगी कोई आंच

Karwa Chauth 2022: इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार

हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए

Karwa Chauth 2022: इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी

Read More
{}{}