trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11315738
Home >>Alwar

बानसूर: टीचर का हुआ ट्रांसफर तो बच्चे हुए भावुक, आंसुओं के साथ किया विदा

अलवर के बानसूर में बच्चियां कह रही हैं कि आप हमें यहां से छोड़कर मत जाओ आप जैसी टीचर हमें दोबारा नहीं मिलेगी.

Advertisement
टीचर और बच्चे
Stop
Jugal Kishor |Updated: Aug 23, 2022, 04:38 PM IST

Alwar: जिले के बानसूर में स्कूली बच्चों ने टीचर का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया. इस दौरान स्कूली बालिकाएं तथा अध्यापिका फूट फूट कर रोने लगी. देखा जाए तो शिक्षक और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है तथा शिक्षिक अपने शिष्यों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं और उन्हें ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचाते हैं.स्कूलों में कुछ अध्यापक बच्चों के दिल में ऐसी जगह बना लेते हैं की जब उनके तबादले होते हैं तो बच्चों को तकलीफ होने लगती है. ऐसा ही गुरु शिष्य का प्यार बानसूर में देखने को मिला जहां बानसूर के गांव गिरुडी के सरकारी स्कूल की तीन टिचर उर्मीला मीणा, मनीषा कुमारी, ललतेश सैन का हाल ही में तबादला हुआ, तीनों अध्यापिकाओं को कार्यमुक्त किया गया तो, स्कूली बच्चियां फूट फूट कर रोने लगी. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें तीनों शिक्षिकाएं भी बच्चों से लिपट कर रोती नजर आ रही हैं तथा बच्चियां अध्यापिकाओं को उन्हें छोड़कर ना जाने की गुहार लगा रही है.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फुल डे और हाफ डे सफारी बंद, होटल व्यवसाय को झटका

बच्चियां कह रही हैं कि आप हमें यहां से छोड़कर मत जाओ आप जैसी टीचर हमें दोबारा नहीं मिलेगी, आप अच्छा पढ़ाने के साथ हमें खूब प्यार करती हैं. अगर आप यहां से चली जाओगी तो हम पढ़ नहीं पाएंगे. आप हमें छोड़कर मत जाओ. टीचर तथा बच्चों के भावुक पल के दौरान ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई. सीबीईओ ने बताया कि तीनों शिक्षिकाएं चार साल से स्कूल में कार्यरत थी और विभागीय कार्रवाई के दौरान उनका तबादला हुआ है.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खबरें

क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप

Read More
{}{}