trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11595706
Home >>Alwar

तिजारा में होली मिलन समारोह में डीजे पर थिरके उद्योगपति, गुलाब के फूलों से खेली गई होली

Tijara News: अलवर के तिजारा में भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन सभागार में उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह मनाया, बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने डीजे की धुन पर थिरक कर एक-दूसरे को बधाइयां दी. 

Advertisement
तिजारा में होली मिलन समारोह में डीजे पर थिरके उद्योगपति, गुलाब के फूलों से खेली गई होली
Stop
Jugal Kishor |Updated: Mar 04, 2023, 11:40 AM IST

Tijara, Alwar: फाल्गुन मास होली के पावन पर्व पर शुक्रवार को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन सभागार में उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह मनाया, जिसमें दिल्ली से आई पार्टी के कलाकारों ने ब्रज के फाल्गुनी गीतों पर उद्योगपतियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. महिला व पुरुष उद्योगपति जमकर झूमें तो वही भारतीय संस्कृति की परंपराओं के अनुरूप चंदन का टीका व मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर सभी का स्वागत किया गया. 

भिवाड़ी क्षेत्र में फाल्गुन महीने में चारों तरफ फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह की धूम है. सामाजिक व राजनीतिक संस्थाएं सभी होली मिलन समारोह आयोजित कर अपने-अपने लोगों को बधाइयां देकर रंग गुलाल लगाकर डीजे की धुन पर थिरक कर एक-दूसरे को बधाइयां दी. 

इसी तरह शुक्रवार को भिवाड़ी की उद्योग इकाइयों की संस्था बीएमए के सभागार में एक होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से आई विक्की एंड पार्टी ने बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी उद्योगपतियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

बीएमए सभागार में 'रंग मत डालो रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे गो' गीत पर महिला एवं पुरुष जमकर झूमे. साथ ही ब्रज की लट्ठमार होली को सभी ने मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों, उद्योगपतियों का चंदन का टीका लगाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया. गुलाब के फूलों से होली खेली गई,चारों तरफ गुलाब के फूल ही गुलाब के फूल नजर आए और पूरा वातावरण गुलाबों की महक से शराबोर हो गया. सभी महिला एवं पुरुष कृष्ण के भजनों पर झूमते हुए नजर आए. 

कार्यक्रम के दौरान बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा की इस तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होते रहने चाहिए. बीएमए का प्रयास है कि सभी लोगों को साथ लेकर भिवाड़ी को आगे बढ़ाया जाए. कार्यक्रम के संयोजक कनक सीसीआर लिमिटेड ग्रुप रहा.

कार्यक्रम के दौरान भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, एएसपी विपिन शर्मा, बीएमए अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, बीएमए मानद् सचिव चौ. जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, सुशिल कुमार, ईश्वर सिंह, गोविंद चांदना, एन.के. जुत्शी, संयुक्त सचिव जी.एल. स्वामी, आकाश गोयल, प्रदीप भदोरिया, मुकेश चौधरी, उप कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राजेंद्र सिंह, अरूण त्यागी, मुकेश जैन, राजबीर सिंह, रोशन महेंद्रीरता, चितरंजन गोयल, एम नागप्पन, अमित कुमार, रतन कुमार, सत्यवीर सिंह, अशोक यादव, अनिल नहेरा, विक्रम सिंह राजावत, पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल, बीसीसीआई चेयरमैन रामनारायण चौधरी, भिवाड़ी नगर परिषद के चेयरमैन शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, सुरेन्द्र शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित भिवाड़ी उद्योग इकाइयों के महिला एवं पुरुष उद्योग पतियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ेंः Jalore News: दो देवरों ने की भाभी की निर्मम हत्या, पड़ोसी आया तो उसको भी मार डाला

Read More
{}{}