trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11444527
Home >>Alwar

ATM में डाका डालने की योजना बनाते 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे खुला मामले का राज

कठूमर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच हथियार व एटीएम लूट में काम लेने वाले संसाधन गैस कटर सहित अन्य वेपन वगैरह और फर्जी नम्बर प्लेट लगी की तीन मोटर साईकिले भी बरामद की है.

Advertisement
ATM में डाका डालने की योजना बनाते 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे खुला मामले का राज
Stop
Jugal Kishor |Updated: Nov 16, 2022, 09:19 PM IST

अलवर: कठूमर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच हथियार व एटीएम लूट में काम लेने वाले संसाधन गैस कटर सहित अन्य वेपन वगैरह और फर्जी नम्बर प्लेट लगी की तीन मोटर साईकिले भी बरामद की है. एसपी तेजस्वनी गौतम ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया की विगत दिनो से शहर व कस्बो में हो रही सिलसिलेवार एटीएम लूट की वारदातो के लेकर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश कुमार खींची और पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

आरोपियों के पास से ये सामान हुए बरामद

उन्होंने बताया की आसूचना पर कठूमर खैडामैदा गांव के जंगलो में एटीएम डकैती की योजना बनाते हुऐ तीन अभियुक्तों को गिरफतार किया गया, जिनके कब्जे से एक पिस्टल, पांच देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, व एटीएम डकैती के लिए उपयोग में लिये जाने वाले सामान दो ऑक्सीजन सलेण्डर भरे हुऐ, एक बड़ा व एक छोटा एक गैस सलेण्डर भरा हुआ बरमाद हुआ. वहीं, एक गैस कटर मय दो पाईप, नली, एक हत्थायुक्त फनर एक सब्बल, दो सरिया, एक प्लास, क चाबी, एक बांकी, दो ऑक्सीजन सलेण्डर की चाबी एक गैस रेगुलेटर चाबी, मोटरसाईकिल की आगे पीछे की नम्बर प्लेट व एक रेड स्प्रे व तीन मोटरसाईकिल जब्त की गई.  

यह भी पढ़ें: श्रम सचिव और कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में कूपन लेकर चखा स्वाद, योजनाओं की भी समीक्षा

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

इस मामले में गैंग का मुखिया आकाश पुत्र तेजपाल जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी नामखेडा थाना नदबई जिला भरतपुर और दूसरा आरोपी संजय उर्फ सीताराम पुत्र विजयसिह जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी खैडामैदा थाना कठूमर और तीसरा आरोपी संतोश कुमार पुत्र होरीलाल जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी खेडामैदा थाना कदूमर को गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा फरार आरोपी सोहनसिह पुत्र श्रवण जाति जाटव उम्र करीब 21 साल निवासी खैडामैदा थाना कतठूमर और प्रदीप पुत्र होरीलाल जाति जाटब उम्र करीब 20 साल निवासी खैडामैदा थाना कठूमर पुष्पेन्द्र पुत्र सोहनलाल जाति जाटव उम्र करीब 21 साल निवासी खैडामैदा की तलाश की जा रही है.

Read More
{}{}