trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11382460
Home >>Alwar

रामस्वरूप नंबरदार की प्रतिमा का अनावरण, मुंडावर को नगरपालिका का दर्जा जल्द: भंवर जितेंद्र

उन्होंने मुंडावर को अब तक नगर पालिका का दर्जा नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, अखिलेश कोशिक, पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल आदि की मांग पर उन्हें आश्वस्त करते हुए घोषणा की कि अगले बजट में मुख्यमंत्री से मिलकर मुंडावर को नगर पालिका का दर्जा दिलाया जाएगा. 

Advertisement
रामस्वरूप नंबरदार की प्रतिमा का अनावरण, मुंडावर को नगरपालिका का दर्जा जल्द: भंवर जितेंद्र
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 06, 2022, 11:22 AM IST

Mundawar: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामों के विकास के मामले में कांग्रेस ने अग्रणी भूमिका निभाई है. आज देशभर में जो भी योजनाएं चल रही हैं, वे समस्त कांग्रेस सरकार के समय बनी हुई हैं, जिसमें चाहे नरेगा योजना हो या फिर स्कूलों अथवा अस्पतालों को क्रमोन्नत करने की योजना हो. 

उन्होंने मुंडावर को अब तक नगर पालिका का दर्जा नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, अखिलेश कोशिक, पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल आदि की मांग पर उन्हें आश्वस्त करते हुए घोषणा की कि अगले बजट में मुख्यमंत्री से मिलकर मुंडावर को नगर पालिका का दर्जा दिलाया जाएगा. 

यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे

केंद्रीय मंत्री सिंह बुधवार को मुंडावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में नंबरदार रामस्वरूप चौधरी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने नंबरदार रामस्वरूप चौधरी की नंबरदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विवादों को हमेशा समझाइश से सुलह करा कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखा. उन्होंने नवयुवकों को नंबरदार की प्रतिमा से प्रेरणा लेने का आव्हान किया. मंच से ही गांव मोहम्मदपुर निवासी राजेंद्र चौधरी की मांग पर मोहम्मदपुर में पशु चिकित्सालय खुलवाए जाने की भी घोषणा की. 

वस्तुओं की महंगाई पर ध्यान नहीं देने का आरोप 
उन्होंने भाजपा सरकार पर पेट्रोल डीजल रसोई गैस अन्य आवश्यक वस्तुओं की महंगाई पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कौमों को आपसी लड़ाकर सत्ता हासिल करने में महारत है. पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह एवं मंत्री टीका राम जूली ने पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी की ओर से मुण्डावर के लिए यमुना का पानी नहर के माध्यम से लाये जाने की मांग को ले कर की जा रही पद यात्रा का समर्थन करते हुये यमुना का पानी मुण्डावर सहित राठ क्षेत्र में लाये जाने की आवश्यकता जताई.

मंत्री सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल मे योजना भी बनी थी किंतु भाजपा की केंद्र सरकार ने उस योजना को ही रद्दी की टोकरी में डाल दिया है. समारोह में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल एवं छात्र संघ के संयुक्त सचिव नितिन सैनी की ओर से भंवर जितेंद्र सिंह एवं मंत्री टीकाराम जूली को मुंडावर कस्बे में ही आवंटित भूमि पर राजकीय महाविद्यालय का भवन का निर्माण कराए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा.

रामस्वरूप चौधरी की प्रतिमा का अनावरण 
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया, जिला प्रमुख बलवीर छील्लर, पीसीसी सचिव अजीत यादव, रामहेर चौधरी आदि ने अपने संबोधन दिए. इससे पूर्व अतिथियों ने नंबरदार रामस्वरूप चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अतिथियों ने नंबरदार की परिजनों से मिलकर उनका सम्मान किया. कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक यूथ के पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में युवाओं ने राजकीय महाविद्यालय का निर्माण मुंडावर में चिन्हित की जगह पर बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में पूर्व पंचायत समिति प्रधान रोहिताश चौधरी की ओर से नहर का पानी लाने की पदयात्रा का की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ देने को कहा. 

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षनाथ आश्रम पेहल के महंत प्रभातीनाथ ने की. संचालन पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी ने किया. प्रशासन की तरफ से एसडीएम पंकज बडगूजर, कानूनगो मोहनलाल, नरेश चौधरी, आदि मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व विधायक थानागाजी कृष्ण मुरारी गंगावत, पीसीसी सदस्य कविता यादव, कोटकासिम पंचायत समिति प्रधान विनोद सागवान, जिला महासचिव अखिलेश कोशिक, अपर लोक अभियोजक रामावतार चौधरी, यूथ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, हरसोली परगना अध्यक्ष जगदीश नंबरदार, धर्मसिंह चौधरी पेहल, दीपक चौधरी, रणसिंह नेहरा, हवासिंह चौधरी, पृथ्वी सिंह चौहान रवि चौधरी आदि लोग मौजूद रहे.

Reporter- Jugal Kishor

Read More
{}{}