trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12207366
Home >>Alwar

Ram Navami 2024: राजस्थान के ये राजा खुद को कहता था श्रीराम का अवतार, जिंदा बच्चे को फेंक देता था शेर के सामने

Ram Navami 2024: राजस्थान के अलवर के महाराजा जय सिंह खुद को भगवान राम का अवतार बताते थे. इसके अलावा वह शिकार करने के लिए जिंदा बच्चे को शेर के सामने डाल देते थे. जानिए इनकी पूरी कहानी. 

Advertisement
Alwar News
Stop
Sneha Aggarwal|Updated: Apr 16, 2024, 08:27 PM IST

Ram Navami 2024: पूरे भारत में भगवान राम के असंख्य भक्त हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे भी जो खुद को श्रीराम के वंशज बताते हैं. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे राजा की कहानी बताने जा रहे हैं, जो खुद को भगवान राम का अवतार बताते थे. 

यह राजा हमेशा अपने हाथों में दस्ताने पहना करते थे, ताकि किसी से उनका संपर्क न हो जाए. कहा जाता है कि बाद में उन्हें देश निकाला दे दिया गया था. ये राजा अलवर के महाराजा जय सिंह थे. 

राजा खुद को कहता था भगवान राम का अवतार 
अलवर के महाराजा जय सिंह खुद को भगवान राम का अवतार बताते थे. इतिहासकार डोमिनिक लॉपियर और लैरी कॉलिन्स ने अपनी चर्चित किताब 'फ्रीडम एड मिडनाइट' में लिखा है अलवर के महाराजा जय सिंह का स्वभाव काफी आकर्षक था उनके शासन के दौरान वायसराय उनके प्रभाव में रहे. 

नहीं उतारते थे दस्ताने 
महाराजा जय सिंह खुद को भगवान राम का अवतार कहते थे इसलिए हमेशा काले दस्ताने पहने रहते थे ताकि उनकी उंगलियां किसी इंसान को छूककर अपवित्र ना हो जाएं. वे कभी भी अपने दस्ताने नहीं उतारते थे. 

जिंदा घोड़े को लगा दी थी आग 
महाराजा जय सिंह के मन में जानवरों के प्रति जरा भी दया नहीं थी. एक बार की बात है कि पोलो मैच के दौरान उनका घोड़ा बिदक गया था, वह आगे नहीं बढ़ रहा था. ऐसे में  महाराजा को लगा कि बेइज्जती हो रही है. वहीं, उनको इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मिट्टी का तेल डालकर घोड़े को आग लगा दी. घोड़ा वहीं मर गया. 

शेर के आगे डाल देते थे जिंदा बच्चा 
महाराजा जय सिंह जब शिकार करने जाते थे तो वह पहले जिंदा बच्चे को शेर के आगे कर देते. ये बच्चे वह किसी गरीब परिवार के पकड़कर मंगवाते थे. वहीं, लोगों को कहते थे जब तक शेर बच्चे तक आएगा, महाराज उसका शिकार कर लेंगे. 

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़- 114 साल की अमरीबाई 72 साल से कर रही हैं मतदान, मतदाताओं से की सरकार बनाने में योगदान देने की अपील

यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu news: माधव गुप्ता ने क्रैक किया UPSC 2023, घर में मनाई गई दिवाली

Read More
{}{}