Home >>Alwar

Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-आरक्षण लोकसभा में ना आ पाए ये....

Rajasthan Politics: मंत्री भूपेंद्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो संविधान में बाबा साहब अम्बेडकर ने आरक्षण दिया था. वो देश की लोकसभा में ना आ पाए ये काम कांग्रेस ने किया था. बीजेपी ने नहीं किया था. 

Advertisement
Rajasthan politics
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 16, 2024, 05:28 PM IST

Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजगढ़ क्षेत्र के भजेडा गांव मीन भगवान के मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने मीन भगवान की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की. इस दौरान ग्रामीणों ने व भाजपाई ने फूल-माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. 

इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो संविधान में बाबा साहब अम्बेडकर ने आरक्षण दिया था. वो देश की लोकसभा में ना आ पाए ये काम कांग्रेस ने किया था. बीजेपी ने नही किया था. बाबा साहब अम्बेडकर से जुड़े जो पदचिन्ह थे. चाहे उनकी शिक्षा इंग्लैंड में हुई हो. चाहे उन्होंने देश का संविधान बनाते समय दिल्ली के बंगले में रहे हो. 

चाहे भगवान बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर नागपुर में दीक्षा ली हो या मुम्बई की चैतन्य भूमि को पंचशील बनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी. उन्होने कहा कि वे किसी के पक्ष-विपक्ष कहने को खडा नहीं हुआ हूं बल्कि हकीकत को कहने के लिए खड़ा हुआ हूं. भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के संविधान को लागू करने के लिए व सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

उन्होंने कहा कि जो मुझे पानी की नहर की बात कही गई है. उसके लिए पांच साल कदम से कदम मिलाकर के उसको पूरा करने का काम आपके साथ मिलकर करूंगा. जल जीवन मिशन हर गांव में लागू हो. भजेडा गांव में केंद्रीय विधालय के लिए लंबे समय पूर्व जमीन का आवंटन किया गया था. कार्य शीघ्र हो उसके लिए जनता का प्रतिनिधि बनकर के खड़ा रहूंगा व पूरी मेहनत करूंगा. 

उन्होंने कहा कि वे 36 कोमो व पूरे अलवर जिले के सांसद है. सबका साथ सबका विकास की बात आती है तो मन में भेदभाव विषय नही रहता. जब विकास की बात आती है तो सारी विधानसभाओं की एक होकर करते है. उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य रहा कि 19 अप्रैल को चुनाव समाप्त हुआ. उसके बाद पार्टी ने उनकी ड्यूटी ओडिसा में लगाई. जब मेरी वहां ड्यूटी लगाई तो पार्टी के लिए चुनाव लड़ा.

यह भी पढ़ें:छोटी बहू ने खुद के घर में कराई लाखों की चोरी, प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए रची थी स

{}{}