trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11353813
Home >>Alwar

मुंडावर: रात को कुल्हाड़ी-चाकू लेकर घर में घुसा बहू का लवर, पति और सास-ससुर पर किया वार

पंकज और मेरी बहू का दूर का रिश्तेदार मनोज अपने साथ 10-12 अन्य लोगों को पिकअप में भरकर कुल्हाड़ी, रस्सी, चाकू और लाठी-डंडो लेकर मेरे घर में घुस गए. वहीं, मेरे परिवार को लोगों को मारना- काटना शुरू कर दिया. 

Advertisement
मुंडावर: रात को कुल्हाड़ी-चाकू लेकर घर में घुसा बहू का लवर, पति और सास-ससुर पर किया वार
Stop
Jugal Kishor |Updated: Sep 16, 2022, 10:48 AM IST

Mundawar: अलवर जिले के नीमराना पुलिस की मिशन 100 के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति, सास, ससुर के साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर आधी रात को गावं सिलारपुर में घातक हथियारों से हमला कर ज्वलैरी, रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गई. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया और बहु सहित वारदात में शामिल चार जनों को गिरफ्तार किया. 

नीमराना थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों विरेन्द्र पुत्र हजारीलाल निवासी सिलारपुर ने मामला दर्ज कराया 27.8. 22 को रात पंकज और मेरी बहू का दूर का रिश्तेदार मनोज अपने साथ 10-12 अन्य लोगों को पिकअप में भरकर कुल्हाड़ी, रस्सी, चाकू और लाठी-डंडो लेकर मेरे घर में घुस गए. वहीं, मेरे परिवार को लोगों को मारना- काटना शुरू कर दिया. 

इसी के चलते हम सभी परिवार वालों को अधमरा करके मेरी बहू नेहा और पंकज मेरे घर में मौजूद समस्त ज्वैलरी और घर पर रखें. लगभग 1,50,000 रुपये लेकर फरार हो गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए. 

पंकज कुमार निवासी सिलारपुर, नेहा यादव पत्नी अनील निवासी सिलारपुर, रामविलास उर्फ पंडा निवासी चुडी मार्केट नीमराना, सन्त्री धानका निवासी बावडी रोड गुगा कोलोनी नीमराना, राहुल निवासी वाल्मिक मोहल्ला माजरी रोड नीमराना, जिनको गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. 

अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

सवाई माधोपुर: कांग्रेस विधायक हुए नाराज, सीएम गहलोत में सामने छोड़कर चले गए मंच

शाहपुरा: ग्रामीण ओलंपिक मैदान में जमकर बरसे डंडे और कुर्सियां, गजेंद्र सिंह शेखावाटी ने उड़ाया मजाक

Read More
{}{}