trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11408183
Home >>Alwar

अलवर: पशु चिकित्सालय को ग्राम पंचायत कार्यालय बनाने की मांग को लेकर मंत्री टीकाराम को सौंपा ज्ञापन

राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर में शहर विधायक संजय शर्मा द्वारा अपने विधायक निधि कोष से (राशि लगभग 2 करोड़ रुपये) उपलब्ध कराए गए संशाधनों और मशीनों का लोकार्पण किया गया.

Advertisement
मंत्री टीकाराम को सौंपा ज्ञापन
Stop
Jugal Kishor |Updated: Oct 23, 2022, 06:13 PM IST

Alwar: राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर में शहर विधायक संजय शर्मा द्वारा अपने विधायक निधि कोष से (राशि लगभग 2 करोड़ रुपये) उपलब्ध कराए गए संशाधनों और मशीनों का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मोनिका जैन, महिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. टेकचंद द्वारा, शहर विधायक संजय शर्मा, सभापति घनश्याम गुर्जर, सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

साथ ही इससे पूर्व शहर विधायक संजय शर्मा ने धन्वंतरी जयंती के अवसर पर भगवान धन्वंतरी जी की पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र जुनेजा, डॉ. सुरेश गेरा, ड्रॉ के के शर्मा, डॉ मोहन लाल सैनी, डॉ. योगेश उपाध्याय, डॉ. अशोक महावर, रमेश गुप्ता राजपाल यादव, पुष्पराज शर्मा योगेश खट्टर, नरेंद्र अरोड़ा आदि ने वैदिक मंत्रोचार के साथ शहर विधायक संजय शर्मा के साथ मिलकर भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना करते हुए चारों ओर घी के दीपक भी जलाए गए और भगवान धनवंतरी जी से सभी को स्वस्थ रखने की कामना की. 

आपको बता दें कि तत्पश्चात शहर विधायक संजय शर्मा ने ब्लड़ बैंक में पहुंच कर आरडीपी और एसडीपी (प्लेटलेटस) तैयार करने वाली मशीन सहित मोर्चरी के लिए बाड़ी चेंबर, ट्रॉमा सेंटर औप महिला चिकित्सालय के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन, वार्डों के लिए रेडिएंट हीट फार्मर, महिला चिकित्सालय में नए वार्ड हेतु बेडस, वार्मर सहित अन्य उपकरणों और ऑक्सीजन सिलेंडरो का लोकार्पण किया गया. इसके पश्चात शहर विधायक संजय शर्मा ने महिला चिकित्सालय में पहुंचकर एक करोड़ की राशि से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. 

इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा ने आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों के हालचाल जाने और उनके शीघ्र सुधार हेतु उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय में आने वाले मरीजो के हितार्थ हर सम्भव सुविधाओं को ध्यान में रखते किसी प्रकार की कोई संसाधनों में कमी नहीं आने दी जाएगी.

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेश यादव, सुरेश मेहता, दिनेश गुप्ता, देसराज वर्मा, रामलाल वर्मा कृष्णा खंडेलवाल, जितेंद राठोड़, दीपक पंडित, पूर्व सभापति अशोक खन्ना, पूर्व उपसभापति शशि तिवाड़ी, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, हरिश अरोड़ा, रवि यादव, पूर्व अध्यक्ष के.के. मदान, राजेन्द्र सिंह, राजेंद्र कसाना, जले सिंह, मुकेश तिवाड़ी, मनोज शर्मा, सुनील चौधरी, बलबीर सिंह लबाना, सहित चिकित्सा कर्मी, नर्सिंग कर्मी आदि उपस्थित रहें.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Diwali 2022: देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनेगी दिवाली, फुलझड़ियों से की जाएगी बाबा की आरती

Diwali 2022: राजस्थान में 2 घंटे ही कर सकेंगे दिवाली पर आतिशबाजी, इन जिलों में पटाखों पर लगा बैन

Read More
{}{}