trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11448880
Home >>Alwar

तिजारा: रेजांग-ला युद्धवीर अहिर अमर शहीदों की शहादत शौर्य रज कण कलश यात्रा का शुभारंभ

तिजारा क्षेत्र के गांव ईशरोदा से जिला यादव महासभा द्वारा रेजांगला युद्धवीर अहिर अमर शहीदों को कलश यात्रा निकाल कर सम्मानित किया गया.

Advertisement
तिजारा: रेजांग-ला युद्धवीर अहिर अमर शहीदों की शहादत शौर्य रज कण कलश यात्रा का शुभारंभ
Stop
Jugal Kishor |Updated: Nov 19, 2022, 08:46 PM IST

Tijara: जिला यादव महासभा द्वारा 1964 के युद्ध में रेजांग-ला में हुए शहीदों को नमन करते हुए वीर अहीर अमर शहीदों की रज कण कलश यात्रा का आज तिजारा के इसरोदा गांव से शुभारंभ किया गया.  यह गौरव कलश यात्रा दर्जनभर गांवों में घूम कर वीरों की शहादत को जन जन तक पहुंचाएगी. 

तिजारा क्षेत्र के गांव ईशरोदा से जिला यादव महासभा द्वारा रेजांगला युद्धवीर अहिर अमर शहीदों का रज कण कलश को हर गांव तक पहुंचाने के लिए शुभारंभ महासभा के जिला अध्यक्ष भारत यादव ने शहादत माटी कलश पूजन कर शुभारंभ किया गया. यह शहादत माटी कलश बावनठेडी, रामबास, लुहादेरा, बिरामपुर, तिजारा, असलीमपुर, राजधोकी, हिंगवाहेडा, शाहबाद, ढ़ाकी, बंधडा, राईखेडा प्रत्येक जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष भारत यादव ने बताया कि अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष समारोह का हर समय हर युग में वीरों ने जो धर्म राष्ट्र समाज में न्याय के लिए संघर्ष किया है इसी गौरव गाथा जा रही है. 

इसी को लेकर रेजांगला शहादत माटी गौरव कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. प्रत्येक गांव में रेजांगला शौर्य की गौरव गाथा बताई गई. साथ ही अहीर रेजीमेंट की जो मांग है. उसके समर्थन में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों से समर्थन भी लिया गया.

अहीर वीरों ने जो धर्म राष्ट्र समाज में न्याय के लिए संघर्ष योगदान दिया है. यात्रा के साथ चल रहे संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संगठन महासचिव देशपाल यादव ने बताया कि वीर अहिरों के गौरव गाथा वह इतिहास को जिस तरह धूंधला किया जा रहा है इससे समाज आहत है. साथ ही बताया कि वीरों ने धर्म राष्ट्र और समाज में न्याय के लिए संघर्ष किया है. उनकी गौरव गाथा देश के प्रत्येक कोने में पहुंचाने के लिए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने संकल्प लिया है. 

ये लोग रहें मौजूद

संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा इसकी प्रशंसा करते हुए अपना पूरा समर्थन इस यात्रा को दिया है. आशीष यादव एवं विक्रम सिंह यादव ने बताया कि अहीर समाज विश्व मार्गदर्शक संपन्न राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है. रेजांगला की शहादत राष्ट्र का गौरव और विकास में निहित है. जीतू सरपंच, सरपंच रतिराम यादव, भीम यादव सरपंच, अशोक यादव सरपंच, सुनिता यादव, सलोना यादव, धोलाराम सरपंच, गुल्लु यादव पार्षद, संदीप यादव अध्यक्ष, महेंद्र यादव, ताराचंद यादव, ओपी यादव, राज यादव, रामनिवास यादव, कृष्ण यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Jaipur: विजय खण्डेलवाल बने राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अध्यक्ष

Read More
{}{}