Home >>Alwar

Alwar : जयसमंद बांध के पास अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, बारिश में लबालब होगा बांध

अवैध अतिक्रमण हटने से आगामी होने वाली बारिशों में जयसमंद बांध में पानी आने की भी संभावना है

Advertisement
Alwar : जयसमंद बांध के पास अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, बारिश में लबालब होगा बांध
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 07, 2022, 09:28 AM IST

Alwar : अलवर में जयसमंद बांध के आसपास बांध की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है. जिसके चलते तहसीलदार कमल पचौरी के नेतृत्व में जयसमंद के आसपास बड़े स्तर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

तहसीलदार कमल पचौरी ने बताया कि जयसमंद बांध के आसपास बड़े पैमाने पर स्थानीय किसानों की तरफ से अतिक्रमण करते हुए खेती कर ली गयी थी, जिसे हटाने का काम आज किया गया और तकरीबन 100 बीघा जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया. उन्होंने बताया कि जयसमंद बांध में आने वाले पानी को लेकर जगह-जगह जहां रोक लगी हुई थी.

साथ ही अतिक्रमण होने के चलते पानी के लिए रोक लगी हुई थी, जिसको मौके से आज हटा दिया गया है और अब आगामी होने वाली बारिशों में जयसमंद बांध में पानी आने की भी संभावना है.प्रशासन की कार्रवाई से जहां किसान सकते में दिखे वहीं स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की.

रिपोर्टर - जुगल किशोर

अलवर की खबरों के लिए क्लिक करें

Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें

 

{}{}