trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11460007
Home >>Alwar

Alwar: मत्स्य उत्सव में मंत्री टीकाराम जूली ने चलाई साइकिल, दिया पर्यावरण संदेश

Alwar: मत्स्य उत्सव के चौथे दिन साइकिल रैली  के आयोजन में मंत्री टीकाराम जूली ने साईकिल चलाकर पर्यावरण का संदेश

Advertisement
Alwar: मत्स्य उत्सव में  मंत्री टीकाराम जूली ने चलाई साइकिल, दिया पर्यावरण संदेश
Stop
Jugal Kishor |Updated: Nov 27, 2022, 02:20 PM IST

Alwar: मत्स्य उत्सव के चौथे दिन कंपनी बाग से जयसमंद बांध तक साइकिल रैली आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर वासियों ने साइकिल रैली में भाग लिया. वही मंत्री टीकाराम जूली, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और जिला प्रमुख बलवीर छील्लर डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने साइकिल चलाकर पर्यावरण को लेकर एक अच्छा संदेश दिया गया. इस साइकिल रैली का समापन्न जयसमंद बांध पर हुआ.

और वही जम्मू से आए गतका टीम ने अपना बेहतरीन पट्टेबाज़ी कर प्रदर्शन किया इसके बाद यहां मार्शल आर्ट्स का कार्यक्रम हुआ जहा बच्चो ने अपना करतब दिखाया इसके अलावा साइकिल रैली में भाग लेने वाले युवाओं ने साइकिल का करतब दिखाया इस मौके पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर एसडीएम सोहन सिंह नरूका पर्यटन विभाग अधिकारी टीना यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी और शहरवासी मौजूद थे .

जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि चार दिवसीय मत्स्य उत्सव का आज शाम को म्यूजिकल नाइट के बाद समापन होगा उन्होंने कहा कि चार दिन तक लोगों ने इस मत्स्य उत्सव का काफी आनंद लिया और शहर और जिले वासियों का भी काफी जिला प्रशासन को सहयोग रहा इसके लिए उन्होंने जिला शहर वासियों का आभार जतायासाइकिल रैली के बाद वहां साइकलिस्ट ने करतब दिखाए और कुछ संगीत प्रेमियो ने फिल्मी गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस दौरान जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी भी झूमते नजर आए.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम

Read More
{}{}