trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11380781
Home >>Alwar

अलवर: मंत्री टीकाराम जूली के प्रति अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जयराम जाटव का विरोध जारी

बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय नरूका को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य जन और दिव्यांग संस्थान तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए सरपंच प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षदों ने एक ज्ञापन सौंपकर बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव को पार्टी से निष्कासित करवाने की पुरजोर मांग की है.

Advertisement
अलवर: मंत्री टीकाराम जूली के प्रति अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जयराम जाटव का विरोध जारी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 05, 2022, 07:27 AM IST

Alwar: बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव द्वारा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद जयराम का क्षेत्र में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए अलवर बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय नरुका ने अपनी तरफ से लोगों से माफी मांगी है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय नरूका को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य जन और दिव्यांग संस्थान तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए सरपंच प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षदों ने एक ज्ञापन सौंपकर बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव को पार्टी से निष्कासित करवाने की पुरजोर मांग की है.

यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र का बड़ा बयान, बोले- अगले 5 साल भी रहेगी कांग्रेस

ज्ञापन के तुरंत बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने उस कहावत को चरितार्थ किया करें कोई भुगते कोई और उन्होंने सभी गणमान्य जनों से यह कहा कि उनके पार्टी के नेताओं ने कोई अपशब्द कहे हैं. अमर्यादित भाषा बोली है. उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. आपसे हाथ जोड़कर क्षमा चाहता हूं जबकि 2 दिन गुजरने को हैं. पूर्व विधायक जयराम जाटव की ओर से माफी मांगने जैसा कोई अभी तक बात मीडिया के समक्ष नहीं आई है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 3 दिन पहले पंचायत समिति उमरैण की ग्राम चांद बास में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी से विधायक बने जयराम जाटव ने विशेष योग्यजन के लिए कथा पंचायत समिति उमरैण प्रधान और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के प्रति अशोभनीय अभद्र अमर्यादित टिप्पणी कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया. इसको लेकर दिव्यांग संस्थान सर्व समाज और जनप्रतिनिधियों में गहरा रोष व्याप्त हो गया, जहां मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका को ज्ञापन दिया गया.

इस मौके पर जितेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे ज्ञापन के दौरान सरपंच नादंनहेडी, कस्बा देहरा घाटला, शाहपुर, टोडीआर, रूंधमाच, जटियाना, के अलावा उप प्रधान महेश सैनी प्रधान दौलतराम जाटव सहित ताराचंद, रामजीत, पूर्व सरपंच नवाब खान पूर्व जिला पार्षद आस मोहम्मद पंचायत समिति सदस्य धारा सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर से पूर्व विधायक जयराम जाटव के खिलाफ पार्टी से निष्कासित करने की मांग रखी.

क्या कहना है सरपंच समीर का 
सरपंच समीर का कहना है कि जो अपशब्द कहे गए हैं, उसके लिए हमने बीजेपी जिलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया है और उसे पार्टी से निष्कासित करने की पुरजोर मांग रखी है. ऐसे पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है. प्रधान पंचायत समिति उमरैण दौलतराम जाटव ने बताया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जयराम जाटव अपशब्द बोले, उसके लिए सर्व समाज में रोष व्याप्त है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है. 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका क्या बोले
BJP के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि लोकतंत्र और संविधान में सामूहिक रूप से सबको स्वतंत्रता का अधिकार है. मान सम्मान का अधिकार है. एक दूसरे के प्रति अमर्यादित भाषा टिप्पणी का उपयोग नहीं करना चाहिए. ज्ञापन मिला है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा प्रदेश अध्यक्ष को यह पूरा प्रकरण भेजकर अवगत कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सभी गणमान्य जन प्रधान व दिव्यांग संस्थान के लोगों से कहा बीजेपी पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने कहीं कोई अपशब्द बोले हैं, कहे हैं तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं, माफ करें.

Reporter- Jugal Kishor

 

यह भी पढे़ं- Video: डरे बुजुर्ग ने फ्राई पैन को ही मगरमच्छ के मुंह पर दे मारा, नहीं रुकेगी आपकी हंसी

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: अपनाएं इन 3 पक्षियों के आसान गुण, कभी नहीं रुकेगी तरक्की, हर कोई करेगा सम्मान

यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद के बेडरूम में साथ सोते दिखा उनका सबसे 'खास', लोग बोले- वाह बेटे! मौज कर दी

 

Read More
{}{}