trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11681296
Home >>अजमेर

इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट Biggest Updates

RBSE Result 2023 : आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आरबीएसई की तरफ से रिजल्ट मूल्यांकन का काम होते ही साइट पर डाल दिया जाएगा. लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8वीं बोर्ड का रिजल्ट इस तारीख को जारी हो सकता है.

Advertisement
इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट  Biggest Updates
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 05, 2023, 07:35 AM IST

RBSE Result 2023 : आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को अगले हफ्ते तक अपना रिजल्ट साइट पर मिल जाएगा. फिलहाल बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं मिल सकी है लेकिन मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आ जाएगा.

संभवता 8 मई 2023 को 8वीं का रिजल्ट साइट पर अपलोड हो सकता है. हालांकि विद्यार्थियों के ये सलाह दी जाती है कि वो https://rajeduboard.rajasthan.gov.in साइट पर नजर बनाये रखें.

आपको बता दें राजस्थान बोर्ड की 8वीं क्लास की परीक्षाएं 11 अप्रैल को खत्म हुई और इसके लिए 9500 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जहां पिछले साल 8वीं का रिजल्ट 95.59 प्रतिशत रहा था. और आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 94.97 प्रतिशत छात्र और 96.30 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा को पास कर पायी थी. इस बार 13 लाख विद्यार्थियों ने 8वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी और इस बार बोर्ड को उम्मीद है. कि रिजल्ट पिछली बार से ज्यादा अच्छा रहेगा.

वहीं 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट  8वीं बोर्ड के रिजल्ट के बाद जारी किये जाएंगे.  माना जा रहा है कि इस बार 10वीं-12वीं साइंस, कॉमर्स के साथ ही आर्ट्स का रिजल्ट भी एक साथ जारी होगा.  12वीं क्लास में पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर सब्जेक्ट में और कुल मिलाकर भी 33 फीसदी मार्क्स लाने अनिवार्य हैं.

लेकिन अगर किसी विद्यार्थी के एक या दो विषय में न्यूनतम से कम मार्क्स हो तो  कंपार्टमेंट परीक्षा होगी. वहीं अगर कंपार्टमेंट परीक्षा में भी कम मार्क्स आए हैं तो अगली कक्षा में नहीं भेजा जा सकता.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 8वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर आप जा सकते हैं.

Read More
{}{}