trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11445747
Home >>अजमेर

संकल्प यात्रा के पांच वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित, राम राज्य के लिए निकाली जाएगी 'सबके राम सब में राम' यात्रा

Ajmer News: अजमेर जिले की ब्यावर विधानसभा में रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष संत दिलीप दास त्यागी ब्यावर पहुंचे. जहां उन्होंने हनुमंतेश्वर बालाजी शिव मंदिर में  हनुमान जी का आशीर्वाद लिया.

Advertisement
संकल्प यात्रा के पांच वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित, राम राज्य के लिए निकाली जाएगी 'सबके राम सब में राम' यात्रा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 17, 2022, 05:36 PM IST

Ajmer News: अजमेर जिले की ब्यावर विधानसभा में अयोध्या रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संत दिलीप दास त्यागी महाराज दो दिवसीय प्रवास के दौरान ब्यावर पहुंचे.  इस दौरान महाराज  ने स्टेशन रोड स्थित हनुमंतेश्वर बालाजी शिव मंदिर पहुंचकर उन्होंने संत मंडली के सानिध्य में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें - नागौरी छोरे कमलेश झुंझाड़ियां का प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा ने 8 लाख में खरीदा था

 महाराज के मंदिर आगमन पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा के सानिध्य में सदस्यों और उनके अनुयाईयों ने संत दिलीप दास और उनके साथ आए संत मंडली के महन्त श्री हरिनारायण दास जी महाराज, महंतश्री नील मणि आचारी जी महाराज व महंतश्री विन्ध्याचल दास जी महाराज का दुपट्टा ओढक़र स्वागत किया गया.

 इस अवसर पर मौजूद भक्तजनों को संबोधित करते हुए महाराज दिलीप दास ने बताया कि प्रधानमंत्री और धर्माचार्यों के सानिध्य में राम लला अपने गर्भ गृह में विराजेंगे. उसके पहले फरवरी 2023 में अयोध्या में रघुवंश संकल्प ट्रस्ट के जरिए 2018 से देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई संकल्प यात्रा के पांच वर्ष पूर्ण होने पर सात दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. उसके बाद देशभर में राम राज्य की जागृति के लिए 'सबके राम सब में राम' यात्रा निकाली जाएगी.

संत स्वागत के दौरान मंदिर विकास समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा, अशोक मूलचंदानी, अमरचंद कुमावत, मनोज स्वामी, मोहन सिंह ठेकेदार, दीपू मूलचंदानी, नरेश बंसल, श्रीमती लवीना, पुजारी राजेश शर्मा, विमल बंसल, बाबूलाल भादा तथा लक्ष्मीकांत आदि उपस्थित थे.

Reporter: Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत

भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम

Read More
{}{}