trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11362311
Home >>अजमेर

Nasirabad : अग्रसेन जयंती पर महिलाओं ने क्रिकेट में किया धमाका, चौके छक्कों की हुई बौछार

इस महोत्सव के तहत बैडमिंटन, कृष्ण जन्मोत्सव, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लेख, कृष्ण लीला दही हांडी, महिला सम्मेलन, शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता, भजन, गायन, पार्सल गेम, मेहंदी, लड्डू गोपाल का श्रृंगार, मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाना, पेड़ के पत्तों से माला बनाना, म्यूजिकल चेयर रेस, नृत्य, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजक गेम्स के साथ अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया.

Advertisement
Nasirabad : अग्रसेन जयंती पर महिलाओं ने क्रिकेट में किया धमाका, चौके छक्कों की हुई बौछार
Stop
Manveer Singh|Updated: Sep 22, 2022, 12:11 PM IST

Nasirabad : राजस्थान के अजमेर के नसीराबाद में अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान लड़के लड़कियों ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिताओं में क्रिकेट मैच भी हुआ. जिसमें महिलाओं ने रोमांचक प्रर्दशन करते हुए, चौके छक्कों की बरसात कर दी.

नसीराबाद अग्रवाल संघ प्रबंधकारिणी समिति और अग्रवाल मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रतियोगिता और कार्यक्रम उल्लास पूर्वक आयोजित किए जा रहे है. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोपालकृष्ण सिंहल और अग्रवाल मित्र मंडल के अनिल कुमार ऐरन ने जानकारी दी कि अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ गणेश पूजन और झंडारोहण के साथ किया गया था.

Alwar : बैंक से लूटे फटे-पुराने नोट, सामान खरीदा और पकड़े गये बैंक लुटेरे
इस महोत्सव के तहत बैडमिंटन, कृष्ण जन्मोत्सव, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लेख, कृष्ण लीला दही हांडी, महिला सम्मेलन, शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता, भजन, गायन, पार्सल गेम, मेहंदी, लड्डू गोपाल का श्रृंगार, मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाना, पेड़ के पत्तों से माला बनाना, म्यूजिकल चेयर रेस, नृत्य, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजक गेम्स के साथ अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया.

खाजूवाला में नहर में कटाव 20 घंटे बाद भी दुरुस्त नहीं, नहर टूटना बना रहस्य

इस दौरान 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, रिले दौड़, तीन टांग दौड़, बग्गी दौड़, गुब्बारा फुलाना, चम्मच दौड़, बैग जमाव बाधा, दौड़ छप्पन भोग दर्शन, कबड्डी प्रतियोगिता, कृष्ण रास लीला आदि का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पुरुषों के लिए मिशन स्कूल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिए अग्रवाल समाज धर्मशाला के सामने क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. जिसमें महिलाओं ने चौके छक्के मारकर और फिल्डिंग करके खेल मैदान में दक्षता प्रदर्शित की.

अग्रवाल समाज नसीराबाद के मंत्री ज्ञानेंद्र गर्ग, प्रदीप मित्तल और उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने जानकारी दी कि 21 सितंबर बुधवार की शाम को गांधी चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में दीपक बंसल, अमित अग्रवाल, राकेश बंसल, संदीप गोयल के संयोजन में विचित्र वेशभूषा का आयोजन किया गया. इस विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में 3 वर्ग रखे गए हैं. इसमें बच्चों ने विभिन्न रूप धर कर खूब तालियां बटौरी. अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या 22 सितंबर गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में ही शाम को आरंभ होगी. जिसमें एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

Nagaur : कोर्ट के बाहर गैंगस्टर हत्याकांड की SIT कर रही जांच, बीकानेर में छुपे हो सकते है हत्यारे

Read More
{}{}