trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11387214
Home >>अजमेर

ब्यावर में श्रद्धाभाव से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

Beawar: शहर में वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर वाल्मीकि सेना ब्यावर की ओर से सुभाष उद्यान स्थित महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Advertisement
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वाल्मीकि जयंती.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 09, 2022, 04:54 PM IST

Beawar: शहर में वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर वाल्मीकि सेना ब्यावर की ओर से सुभाष उद्यान स्थित महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेना के ब्यावर अध्यक्ष मुकेश डुलगच ने बताया कि जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति गोविंद पंडित, एवं वाल्मीकि सेना के प्रदेश सचिव संदीप जॉय, जिलाध्यक्ष गोविंद घावरी एवं समस्त पार्षद गण एवं सामाजिक महानुभव द्वारा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई जमादार का साफा माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए सभी पार्षद गणों एवं अतिथियों का वाल्मीकि सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सभापति गोविंद जी पंडित ने कहां की हम सभी को सामाजिक एकता का परिचय देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए. वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हम वाल्मीकि जी के पुण्य विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलें. इस मौके पर प्रदेश महासचिव संदीप जॉय ने कहा कि वाल्मीकि जी ने रामायण ग्रंथ के माध्यम से पुरुषों में उत्तम बनने का सार समाहित किया है.

उन्होंने राम के चरित्र को चरितार्थ करते हुए मानव जीवन में किस प्रकार सफलता एवं उच्च विचार ग्रहण कर सके ऐसा लेख अंकित किया है. कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, पूर्व भाजपा दल मुख्य सचेतक रविंद्र जॉय, समाजसेवी भंवर लाल जावा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश गोयर, श्याम शर्मा, जीवराज जावा, दलपत मेवाड़ा, अंगद राम अजमेरा, विक्रम सोनी, हरीश सांखला, विष्णु हेड़ा, दीपक दगदी, धर्मीचंद खोखर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल गोयर ने किया.

ये भी पढ़ें- Weather Update Today: मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में जारी है बारिश का कहर, इन जिलों में अलर्ट

इस अवसर पर वाल्मीकि सेना ब्यावर के संरक्षक हरिराम लखन, पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, पिंकी कुमावत, सरस्वती शर्मा, रेखा कुमावत, गिरधारी पावत, विकास दगदी, अजय मूंदड़ा, दिनेश बैरवा, जय कड़ीवाल, शिवराज चावरिया, लक्ष्मण तेजी, संतोष, तेजी नीरज तर्क, सुमित डुलगच, राहुल लखन, राहुल कच्छावा, रोबिन घारू, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे.

Read More
{}{}