trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11439835
Home >>अजमेर

श्रीमद देवी भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश व शोभा यात्रा, पावन यात्रा में उमड़ा सैलाब

नारी जन जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ.

Advertisement
श्रीमद देवी भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश व शोभा यात्रा, पावन यात्रा में उमड़ा सैलाब
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 13, 2022, 08:18 PM IST

ब्यावर: नारी जन जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. शहर के टाटगढ़ रोड स्थित ब्रह्मानंद धाम में शहर में पहली बार आयोजित उक्त कथा के शुभारंभ पर संस्थान की और से भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई.

शहर के कॉलेज रोड सांखला कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई कलश व शोभा यात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानंो में सजी-धजी 101 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर भाग लिया. बैंड बाझंो की धुन के साथ शुरू हुई शोभा यात्रा में कथा प्रवक्ता वृंदावन की साध्वी कमलेश सरस्वती मानस चकोरीजी भी शामिल थी. इस दौरान महिला श्रद्धालु सिर पर मंगल कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी. इस दौरान पुरुष श्रद्धालु भी नाचते-गाते धर्म की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे.

मंगल कलशों पर भी विभिन्न देवियों की झांकिया सजाई हुई थी. शिव मंदिर से शुरू हुई कलश व शोभा यात्रा कॉलेज रोड, एसडी कॉलेज, एलआई आफिस के सामने होते हुए पाश्र्वनाथ चिकित्सालय से कथास्थल ब्रह्मानंद धाम पहुंची. कलश व शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. कलश व शोभा यात्रा के कथास्थल पहुंचने के बाद कलश स्थापना की गई. इस दौरान श्रद्धालुअंो ने श्रीमद देवी भागवत की आरती उतारी. इसके पश्चात कथा प्रवक्ता मानस चकोरी ने उपस्थित श्रोताअंो को श्रीमद देवी भागवत कथा का महात्म्मय तथा सुखदेव जन्म की कथा सुनाई.

कलश शोभा यात्रा के दौरान नारी जन जाग्रति संस्थान की अध्यक्ष ममता गुप्ता, सचिव सावित्री देवड़ा, भावना पंवार, सीमा कुमावत, शशि शर्मा, ममता जालवाल, सुशीला कुमावत, इंदिरा देवी, सुनीता चौपड़ा, ममता जैन, इशिका जैन, राजरानी गुप्ता, कुसुम कुमावत, प्रिया कुमावत, इंदु देवी नाथ, सरिता नाथ, अजय गुप्ता, शिवप्रसाद काबरा, ज्ञानदेव झंवर, एनके पंवार, घनश्याम शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, शैलेन्द्र कुमावत, विवेक जालवाल, विनय जालवाल, वासुदेव देवड़ा, नितीश गुप्ता, सतीश अग्रवाल तथा राजेन्द्र सोनी सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे.

Reporter- Dilip Chouhan

Read More
{}{}