trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11404576
Home >>अजमेर

Masuda News : बारिश से चने की फसलों को नुकसान, किसानों ने कहा इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार

अजमेर के मसूदा के नागोला में बारिश के चलते जहां चने की फसल को नुकसान हुआ, वहीं उड़द और मूंग की फसल हरी भरी हो गयी.  

Advertisement
Masuda News : बारिश से चने की फसलों को नुकसान, किसानों ने कहा इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 21, 2022, 10:38 AM IST

Masuda News : राजस्थान के अजमेर के नागोला कस्बे समेत आसपास के गांवों में किसानों ने 15 दिन पहले चने की बुवाई की थी, लेकिन बुवाई के 3 दिन बाद ही हुई बारिश से चने का अंकुर जमीन के अंदर ही नष्ट हो गया और उन खेतों में अभी चने की जगह उड़द-मूंग के पौधे हरे भरे दिख रहे हैं.

किसान सांवर लाल गुर्जर और नारायण लाल जाट ने बताया कि नागोला सहित बडला, बालापुरा, सपनीखेड़ा, खारोल खेड़ा, बड़गांव, कनेई खुर्द, पाडलिया, नान्दसी, केरोट, जेतपुरा, गुढ़ा खुर्द, बिलियां, चापानेरी, लामगरा, देवलिया कला ,बड़ली, सोल खुर्द, पिपलिया आदि गांव में 60 प्रतिशत किसानों ने 15 दिन पूर्व चने की बुवाई की थी.

लेकिन बुवाई के 3 दिन बाद 6 घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से चने चने की फसल की अंकुर जमीन में ही नष्ट हो गए तथा उन खेतों में पूर्व में बोई गई उड़द- मूंग की फसल के पौधे उग गए. जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. किसानों ने बताया कि चने की फसल में बहुत कम नमी चाहिए. तब चने का पौधा जमीन से बाहर निकलता है. लेकिन बारिश होने के कारण बहुत ज्यादा नमी हो गई जिससे चने का पौधा जमीन के अंदर ही नष्ट हो गया.

शत प्रतिशत होगी खेतों की बुवाई
नागोला उप तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में बीते शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से शत प्रतिशत खेतों की बुवाई होगी. नागोला कृषि अधिकारी नारायण लाल चौधरी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को हुई बारिश से शत प्रतिशत खेतों में गेहूं ,जो ,चना और सरसों आदि की बुवाई की जाएगी. जाट ने बताया कि 15 दिन पूर्व बोई गई 60 प्रतिशत चने की फसल दलेट हो गई है. 8 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश से अब ज्वार के खेतों में भी बुवाई होगी. अभी इस समय खेतों में इतनी नमी है कि खेतों में बिना पिलाई करें ही गेहूं, जौ, सरसों की फसल की बुवाई किसान कर सकेंगे. किसानों का अनुमान है कि इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार होगी. 

तिजारा में बच्चों के अपहरण और मर्डर के बाद अजमेर से 3 साल का बच्चा हुआ गायब

 

Read More
{}{}