trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11672213
Home >>अजमेर

अजमेर: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, झाड़ू उल्टी पकड़ कर किया प्रदर्शन

अजमेर न्यूज: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. सफाईकर्मचारियों ने झाड़ू उल्टी पकड़ कर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.

Advertisement
अजमेर: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, झाड़ू उल्टी पकड़ कर किया प्रदर्शन
Stop
Ashok singh Bhati|Updated: Apr 28, 2023, 06:11 PM IST

Ajmer: वाल्मीकि समाज को सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर प्रदेश भर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. इस हड़ताल के चलते अजमेर के पर्यटक स्थल और धार्मिक स्थलों के साथ ही बाजारों और कॉलोनियों में गंदगी का आलम हो रहा है. 4 दिनों से कचरा संग्रहण नहीं होने से आम जनता के साथ ही अजमेर आने वाले जायरीन और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अजमेर नगर निगम में कार्यरत स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों की ओर से धरना देते हुए मांग पूरी करने की अपील की जा रही है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा तब तक यह आंदोलन प्रदेश भर में जारी रहेगा. उनका कहना है कि वाल्मीकि समाज के लिए सफाई का कार्य पुश्तैनी है. ऐसे में उन्हें ही भर्ती में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इसमें आरक्षण को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उनका कहना है कि पहले भी इस तरह से कई लोग नगर निगम में शामिल हुए हैं लेकिन वह बाबू व अन्य पदों पर तैनात हो जाते हैं और सफाई नहीं करते इसके बावजूद भी इस भर्ती में आरक्षण की बात कही जा रही है. जिसके कारण वाल्मीकि समाज के युवाओं का हक मारा जाता है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज इसे लेकर धरना देने के साथ ही झाड़ू उल्टी पकड़ कर वाल्मीकि समाज ने अपना अनोखा प्रदर्शन भी किया और सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि धरती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता नहीं दी जाती है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से वार्ता का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन सहमति जाहिर नहीं की जा रही ऐसे में जब तक लिखित समझौता नहीं होगा यह आंदोलन जारी रहेगा..

 

यह भी पढ़ें

उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल

 Dholpur: महंगाई राहत कैंपों पर मनोज राजोरिया का हमला, कहा- जनता के साथ खिलवाड़ हैं

Read More
{}{}