trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11314810
Home >>अजमेर

अजमेरः MLA और विधायक ने लगाई अधिकारियों को लताड़, बदहाल सड़कों कार्रवाई की मांग

  जिले  को कागजों में तो स्मार्ट सिटी कहा जा रहा है लेकिन शहर में बदहाल सड़कों के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के लगभग सभी वार्डों में स्थिति लगातार विकट हो रही है.

Advertisement
अजमेरः MLA और विधायक ने लगाई अधिकारियों को लताड़, बदहाल सड़कों कार्रवाई की मांग
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Aug 22, 2022, 11:54 PM IST

Ajmer:  जिले  को कागजों में तो स्मार्ट सिटी कहा जा रहा है लेकिन शहर में बदहाल सड़कों के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के लगभग सभी वार्डों में स्थिति लगातार विकट हो रही है. इस समस्या को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक कलेक्टर का इंतजार करना पड़ा. 

कंलेक्टक मुख्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों को भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई.  इस मौके पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, डिप्टी मेयर नीरज जैन के साथ ही उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी पार्षद मौजूद रहे.

 विधायक देवनानी और डिप्टी मेयर ने फाई सागर रॉड सहित अलग-अलग मार्गों पर बिगड़ी सड़क व्यवस्था और सीवरेज लाइन डालने को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

 विधायक वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया कि अजमेर प्रशासनिक अधिकारी ठेकेदारों से मिलीभगत कर जनता को परेशान कर रहे हैं और समय पर काम पूरा नहीं कर रहे है. जनवरी महीने में हुए उद्घाटन का काम अब तक शुरू भी नहीं किया गया है. ऐसे में जनता को परेशान किया जा रहा है. आज इसे लेकर जिला कलेक्टर के साथ ही अन्य अधिकारियों से मुलाकात की गई है और सभी को 7 दिन का समय दिया गया है जिससे कि सड़कों की व्यवस्था सुधर सके और आम जनता को राहत मिल सके. इन सभी विषयों को लेकर आज सभी जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Reporter: Ashok Bhati

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी

Read More
{}{}