trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12155958
Home >>अजमेर

Vande Bharat Train: बढ़ेगा अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का दायरा, छह दिन होगी संचालित, ये है रूट

Vande Bharat Train Extension: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत को लेकर बड़ा अपडेट है, बता दें कि अब इसका दायरा बढ़ जाएगा. अब सिर्फ 3 घंटे में गुरुग्राम से चंडीगढ़ का तक का सफर होगा.ट्रेन की टाइमिंग और रूट को लेकर पढ़े खबर..  

Advertisement
फाइल फोटो.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 14, 2024, 01:07 PM IST

Vande Bharat Train Extension: वंदे भारत ट्रेन के आने के बाद से यात्रा की गति बढ़ रही है, टाइम बच रहा है, अब रेवाड़ी-गुरुग्राम के रास्ते से चलने वाली अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का दायरा बढ़ेगा. ट्रेन का 14 मार्च से चंडीगढ़ तक विस्तार किया जाएगा.मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ये ट्रेन आर्मी कैंट से थोड़ा आगे चंडीगढ़ जाएगी. यह सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन संचालित की जाती है।

याद रखें ये शेड्यूल

अब इसके शेड्यूल को लेकर बता दें कि गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत सुपरफास्ट (बुधवार को छोड़कर) एक्सप्रेस रेल सेवा अजमेर से सुबह 06.20 बजे रवाना होकर 11:15 बजे गुड़गांव स्टेशन पहुंचेगी.यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है.  कैंट पर ये ट्रेन 11.30 बजे पर आएगी.फिर 11.40 बजे जाएगी. यह ट्रेन 14.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करेंगे

 यहां से 18.33 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी और 18:51 बजे गुड़गांव पहुंचेगी. रात्रि 23.55 बजे यह अजमेर पहुंच जाएगी. दैनिक रेल यात्री संघ के साथ स्थानीय लोग रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. डीपी गोयल की अगुवाई में सुबह 11:15 बजे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करेंगे.

रूट में कई प्रमुख शहर पड़ रहे हैं

बता दें इस नई व्यवस्था से क्षेत्रीय रेल परिवहन को बल मिलेगा. साथ शैक्षणिक, सामाजिक,आर्थिक, पर्यटन क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा. क्योंकि ट्रेन के रूट में कई प्रमुख शहर पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: पहले भाई को हराया, अब भाई की जाजम पर वोट मांगेंगे हरीश मीणा! पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

Read More
{}{}