trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12209865
Home >>अजमेर

IAS बन रूपाली सुराणा IPS पति संग पहुंची ब्यावर, पीहर पक्ष के साथ शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

Beawar News: अजमेर के ब्यावर शहर में परमेश्वर नगर निवासी रूपाली जैन सुराणा आईएएस बनी है.  रूपाली के पति अमृत जैन वर्तमान में अलीगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है.

Advertisement
Beawar News
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 18, 2024, 03:35 PM IST

Beawar News: अजमेर के ब्यावर शहर के परमेश्वर नगर निवासी रूपाली जैन सुराणा आईएएस बनी है. रूपाली वर्तमान में अपने आईपीएस पति अमृत जैन के साथ यूपी के अलीगढ़ में रहती है. रूपाली के पति अमृत जैन वर्तमान में अलीगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है.

आईपीएस बनने के बाद रूपाली गुरुवार को पहली बार अपने पीहर ब्यावर पहुंची. गुरुवार सुबह रूपाली के अपने पीहर परमेश्वर नगर में पहुंचने से पहले ही परिजनों और शहरवासियों की भीड़ पलक पावंडे बिछाएं एकत्रित हो गई. जैसे ही आईएएस बेटी ने परमेश्वर नगर में प्रवेश किया तो वहां उपस्थित सभी ढ़ोल-नागाडों की थाप के साथ पटाखें चलाते हुए जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान परमेश्वर नगर की गली को आकर्षक फूल-पत्तियों के साथ-साथ गुब्बारों से सजाया गया. मौके पर एकत्रित सभी ने रूपाली का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाते हुए स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी. इस दौरान पिता राकेश सुरणा और माता अलका सुरणा ने बेटी तथा दामाद का माला पहनाकर स्वागत करते हुए जोरजार स्वागत किया. 

मालूम हो कि रूपाली की प्रारंभिक शिक्षा ब्यावर में ही हुई थी. आठवीं कक्षा में अध्ययन के दौरान ही रूपाली ने यूपीएससी की परीक्षा उत्र्तीण करने का लक्ष्य बना लिया था. विगत वर्ष भी उनका चयन हुआ था लेकिन एग्रीगेट में कम अंक मिलने के कारण उनका चयन नहीं हुआ था. इस बार रूपाली ने 386वीं रैंक हासिल की है. 

रूपाली ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी. रूपाली ने अनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने आईपीएस पति अमृत जैन को दिया है. गुरुवार को रूपाली का स्वागत करने वालों में जैन एकता मंच के पदाधिकारियों के साथ-साथ रूपाली के मामा निलेश बुरड भी शामिल रहे. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Lok Sabha Chunav: यदि आपको पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड,तो जानें कैसे कर सकते हैं मतदान

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में 19 अप्रैल को होगी पहले चरण में वोटिंग, जयपुर से होंगे सबसे अधिक मतदाता

Read More
{}{}