trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11217676
Home >>राजस्‍थान

डीडवाना में रहवासी ढाणी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

डीडवाना के ग्राम शेरानी आबाद के आजमपुरा स्थित रहवासी ढाणी में रविवार अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया ओर एक बकरी जिंदा जल गई.

Advertisement
डीडवाना में रहवासी ढाणी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 12, 2022, 11:27 PM IST

Deedwana: डीडवाना के ग्राम शेरानी आबाद के आजमपुरा स्थित रहवासी ढाणी में रविवार अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया ओर एक बकरी जिंदा जल गई. जानकारी अनुसार गुलाम मोहम्मद  की रहवासी ढाणी में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग के कारण रहवासी छप्पर जल गया और में उसमें रखा अनाज, बाजरा, कपड़े, चारपाई, तख्ता, कुलर, पंखा, बीस्तर, सन्दुक ओर उसमे रखी 22800 रुपए नगदी जल गई.

यह भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को गोलीमार कर लुड़काया, फिर खुद को मारी गोली

आग ने पास ही पशुओं के बाड़े को भी चपेट में ले लिया, जिससे एक बकरी जिंदा जल गई और पशुओं का चारा भी जल गया. इस दौरान आस पड़ोस से लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाया.  घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच शेर मोहम्मद शेरानी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को आगजनी की सूचना दी. 

पीड़ित महिला की ओर से पुलिस में रिपोर्ट पेश की गई है, वहीं, ग्रामवासियों पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है.

Reporter: Hanuman Tanwar

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Read More
{}{}