trendingNow11726193
Hindi News >>देश
Advertisement

Rain Alert: दिन में तेज गर्मी के बाद रात में हुई बारिश ने मौसम किया सुहावना, अब आगे ऐसा रहने वाला है मौसम; जारी हुआ ताजा अपडेट

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दिन में तेज गर्मी के बाद रात में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. अब मौसम विभाग ने आज के लिए ताजा अपडेट जारी किया है.  

Rain Alert: दिन में तेज गर्मी के बाद रात में हुई बारिश ने मौसम किया सुहावना, अब आगे ऐसा रहने वाला है मौसम; जारी हुआ ताजा अपडेट
Stop
Devinder Kumar|Updated: Jun 06, 2023, 05:18 AM IST

Rain Alert and All India Weather Update of 6 June 2023: जून का पहला हफ्ता गुजर चुका है और हर साल 4 जून का आमतौर पर केरल में दक्षिण- पश्चिम मानसून की शुरुआत हो जाती थी लेकिन अभी तक यह सक्रिय नहीं हो पाया है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर और पड़ोसी लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 24 घंटों में इसी क्षेत्र में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद के 48 घंटों में इसके और मजबूत होने की संभावना है. ऐसा होने के बाद लक्षद्वीप और केरल में मानसून की आमद के साथ ही इस साल के बारिश का सीजन शुरू हो सकता है. 

क्या लेट हो गया है मानसून?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रायद्वीपीय भारत में मानसूनी बारिश में काफी कमी आई है. प्रगति धीमी और सुस्त हो जाती है. विश्वसनीय पूर्वानुमान के लिए अगले 2 दिनों तक मौसम को बहुत बारीकी से ट्रैक करने की आवश्यकता है. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि मानसून की लेटेस्ट स्थिति क्या है. अगर उत्तर भारत की बात करें तो चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इसके सात ही दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 

इन इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना

पिछले 24 घंटों में तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई. गुजरात क्षेत्र, दक्षिण उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई. 

दिल्ली-एनसीआर में भी हुई बारिश

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दिनभर तेज गर्मी की स्थिति रही लेकिन रात के वक्त बादल झमाझम बरसे, जिससे मौसम सुहावना हो गया. बारिश के साथ आई आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए. इस वजह से कई इलाकों में रात में ट्रैफिक के संचालन में भी मुश्किलें आईं. 

आज कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज भी दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश संभव है. राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में भी आंधी-बारिश आ सकती है. तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. शेष कर्नाटक, सिक्किम, असम, मेघालय और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

Read More
{}{}