trendingNow12325004
Hindi News >>देश
Advertisement

Rahul Gandhi: 400 पार पर राहुल गांधी ने दी नए UK प्रधानमंत्री को बधाई, कहा- ये जनहित की राजनीति करने वालों की जीत

UK New PM: ब्रिटेन चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार हो गई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवा दी है. ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. चुनाव में जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री बनेंगे. 

Rahul Gandhi: 400 पार पर राहुल गांधी ने दी नए UK प्रधानमंत्री को बधाई, कहा- ये जनहित की राजनीति करने वालों की जीत
Stop
Updated: Jul 07, 2024, 06:47 AM IST

Rahul Gandhi Congratulates New UK PM Keir Starmer: ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार हो गई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवा दी है. चुनाव में जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री बनेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर को पत्र लिखकर बधाई दी और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने का सिलसिला जारी रहेगा. गांधी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी पत्र लिखकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि जीत और हार लोकतंत्र का अपरिहार्य हिस्सा हैं तथा इन दोनों को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए. स्टार्मर को लिखे खत में राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनाव में आपकी शानदार जीत पर बधाई देता हूं. यह जीत लेबर पार्टी और व्यक्तिगत रूप से आपके लिए बड़ी उपलब्धि है.’

जनहित की राजनीति करने वालों की जीत

कांग्रेस नेता ने कहा कि लेबर पार्टी की जीत उस राजनीति की ताकत की द्योतक है जो आम लोगों को सर्वोपरि रखती है. उन्होंने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर मजबूत होने को लेकर आशान्वित हैं. राहुल गांधी ने निकट भविष्य में ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की उत्सुकता भी व्यक्त की है.

 ‘जीत और हार लोकतंत्र की यात्रा के महत्वपूर्ण हिस्सा'

उन्होंने सुनक को लिखे पत्र में कहा, ‘जीत और हार लोकतंत्र की यात्रा के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं... जनता की सेवा और आम लोगों के प्रति आपका समर्पण सराहनीय है. आपने प्रधानमंत्री रहते भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास किए, उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप अपने अनुभव से लोक सेवा का काम जारी रखेंगे.’

जयशंकर ने ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री लैमी से बात की

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात की है और दोनों पक्षों ने ‘‘हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने’’ की प्रतिबद्धता जतायी है. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘हम शीघ्र आमने-सामने की बैठक’’ को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात करके बहुत खुशी हुई. हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. जल्द ही आमने-सामने की मुलाकात की उम्मीद है.’

(एजेंसी इनपुट)

Read More
{}{}