Hindi News >>देश
Advertisement

लोकसभा में भाषण के दौरान शोर मचा रहे विपक्षी सांसद को PM मोदी ने पिलाया पानी! देखें वीडियो

PM Modi In Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में भाषण करीब सवा दो घंटे तक चला. भाषण के दौरान शोर मचाने वाले एक विपक्षी सांसद को पीएम मोदी पानी ऑफर करते नजर आए.

लोकसभा में भाषण के दौरान शोर मचा रहे विपक्षी सांसद को PM मोदी ने पिलाया पानी! देखें वीडियो
Stop
Deepak Verma|Updated: Jul 03, 2024, 07:03 AM IST

PM Modi Lok Sabha Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. PM मोदी के 135 मिनट के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे. मोदी की चुटीली टिप्पणियों पर विपक्षी बेंचों से हो-हल्ला और तेज हो जाता. कुछ सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.

भाषण रोक कर मोदी ने मेज पर रखा गिलास उठाया और वेल में मौजूद एक सांसद के कंधे पर हाथ रखा. जैसे ही विपक्षी सांसद पलटे, मोदी ने पानी का गिलास उनके आगे कर दिया. सांसद जी झेंप गए और विनम्रता से मना कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक घूंट पानी पिया और अपना भाषण फिर शुरू कर कर दिया. बीजेपी के तमाम नेता और समर्थक इस वीडियो को PM मोदी का 'बॉस', 'राजा' जैसा व्यवहार बताकर शेयर कर रहे हैं.

पीड़ा समझ सकता हूं... बोले मोदी

लगभग सवा दो घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. मोदी ने लोकसभा में कहा, 'जनता ने हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में चुना है. मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनका घोर पराजय हुई.' मोदी ने कहा, 'लंबे अरसे तक देश ने तुष्टीकरण के शासन के मॉडल को भी देखा और हमने धर्मनिरपेक्षता का जो प्रयास किया वो भी देखा. हम तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं.'x

यह भी पढ़ें: 3 डिप्टी और 1 एडिशनल एनएसए, अजित डोभाल की नई टीम से मिलिए

कांग्रेस पर खूब हमलावर थे PM मोदी

पीएम ने लोकसभा में कहा, ' कांग्रेस पार्टी 2024 से परजीवी कांग्रेस पार्टी के रूप से जानी जाएगी... कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी पार्टी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर फलती-फूलती है.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है और नई-नई अफवाहें फैला रही है... मंचों से साफ-साफ घोषणा की गई कि यदि 4 जून को इनके मन का परिणाम नहीं आया तो आग लगा दी जाएगी. अराजकता फैलाना उनका उद्देश्य है.'

नाम लिए बिना राहुल गांधी पर हमला

मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, मगर सुना जरूर दिया. पीएम ने कहा, 'ये (राहु) OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं. इनको देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है. इन पर वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है. इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मामला चल रहा है... आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा.'

{}{}