trendingNow11781701
Hindi News >>देश
Advertisement

Lok Sabha Polls: 2024 से पहले NDA में शामिल हुई यूपी की ये बड़ी पार्टी, रह चुकी है अखिलेश यादव की पुरानी साथी

2024 Lok Sabha Election: यूपी के पूर्वांचल में दमखम रखने वाली बड़ी पार्टी आज एनडीए (NDA) में शामिल हो गई है. इस पार्टी ने साल 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ मिलकर लड़ा था.

Lok Sabha Polls: 2024 से पहले NDA में शामिल हुई यूपी की ये बड़ी पार्टी, रह चुकी है अखिलेश यादव की पुरानी साथी
Stop
Vinay Trivedi|Updated: Jul 16, 2023, 10:18 AM IST

OP Rajbhar Joined NDA: यूपी (Uttar Pradesh) के दिग्गज नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) एनडीए (NDA) में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अमित शाह ने ट्वीट किया कि ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं. ओपी राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.

सपा की पुरानी साथी अब NDA के साथ

बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी एसबीएसपी, समाजवादी पार्टी की पुरानी साथी है. एसबीएसपी और सपा ने साथ मिलकर साल 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ा था. यूपी विधानसभा चुनाव में एसबीएसपी ने एसपी से गठबंधन करके 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, ज्यादा समय तक सपा और एसबीएसपी का साथ नहीं रहा और दोनों पार्टियां अलग हो गईं.

2024 में NDA को होगा फायदा!

गौरतलब है कि ओपी राजभर पासी समाज आते हैं और बड़े पैमाने पर अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं. पूर्वांचल में ओपी राजभर और उनकी पार्टी का खास दबाव माना जाता है. बीजेपी को उम्मीद है कि एनडीए में एसबीएसपी के शामिल होने से यूपी की लोकसभा सीटों में वो 2024 के लोकसभा चुनाव में इजाफा कर सकती है.

NDA की मीटिंग में राजभर करेंगे शिरकत!

जान लें कि आगामी 18 जुलाई 2023 को नई दिल्ली के होटल अशोका में शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में एनडीए की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले ही ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं. इससे साफ है कि ओपी राजभर भी एनडीए की इस मीटिंग में शिरकत करेंगे.

जरूरी खबरें

UAE से लौटते ही एक्शन में PM Modi, LG से मांगी बाढ़ की रिपोर्ट कार्ड
चंद्रयान-3 पृथ्वी से कितनी दूर पहुंचा? सामने आया बड़ा अपडेट, ISRO ने दी ये जानकारी
Read More
{}{}