trendingNow11489384
Hindi News >>देश
Advertisement

Winter Session: विपक्षी सांसद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दिया चाय पर आने का निमंत्रण, खुशी में विरोधी भी थपथपाने लगे बेंच

Parliament Winter Session: संसद में गुरुवार को मजेदार नजारा देखने को मिला जब टीडीपी सदस्य जयदेव गल्ला ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में अमरावती के लिए मास्टरप्लान पर काम रोकने के बारे में सवाल पूछा 

Winter Session: विपक्षी सांसद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दिया चाय पर आने का निमंत्रण, खुशी में विरोधी भी थपथपाने लगे बेंच
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 17, 2022, 01:04 PM IST

Parliament Session: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से गुरुवार को जब उनके दो मंत्रालयों - आवास और शहरी मामलों, और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैसों – के बारे में संसद में प्रश्न पूछे गए तो उन्होंने अधिक विवरण प्राप्त करने के लिए सांसदों को एक कप कॉफी या चाय के लिए अपने कार्यालय में आमंत्रित किया.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक टीडीपी सदस्य जयदेव गल्ला ने पुरी से आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में अमरावती के लिए मास्टरप्लान पर काम रोकने के मंत्रालय के कदम के बारे में पूछा,  तो पुरी ने कहा कि वह जिस तैयारी के लिए आए थे, उससे यह सवाल ‘बहुत दूर’ था.  हालांकि मंत्री ने कहा कि उन्हें सांसद को एक कप चाय या कॉफी के लिए आमंत्रित करने और उनके साथ बैठने में खुशी होगी.

अधीर रंजन चौधरी ने पूछा ये सवाल
केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही चाय का न्योता दिया तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूछ बैठे, ‘सर, कॉफी या हाई टी?’ इस पर पुरी का तुंरत जवाब आया, ‘आप जो भी पसंद करते हैं, और दिन के समय के आधार पर. अगर आप शाम को थोड़ा (देर से) आना चाहते हैं, तो हम उसका भी आयोजन कर सकते हैं.’ लगता है कि केंद्रीय मंत्री इस प्रतिक्रिया ने विपक्षी बेंचों को खुश कर दिया,  सदस्यों ने प्रशंसा में डेस्क थपथपाए.

बता दें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर के दाम के मुकाबले कम हैं और विपक्षी सदस्यों को अपनी पार्टियों के शासन वाले प्रदेशों में वैट कम करवाना चाहिए ताकि कीमतें कम हो सकें.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}