trendingNow11256906
Hindi News >>देश
Advertisement

Indian Railway: ये है देश की सबसे 'बूढ़ी' ट्रेन, जो 110 साल से पटरियों पर भर रही रफ्तार; खासियत जान रह जाएंगे हैरान

Oldest Train of India: आज हम आपको देश की सबसे पुरानी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 110 साल से लगातार लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है.

Indian Railway: ये है देश की सबसे 'बूढ़ी' ट्रेन, जो 110 साल से पटरियों पर भर रही रफ्तार; खासियत जान रह जाएंगे हैरान
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 14, 2022, 10:38 AM IST

Oldest Train of India: भारतीय रेल (Indian Railway) दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां हजारों ट्रेनें चलती हैं. भारत की कई ट्रेनें अपनी खासियत के चलते दुनियाभर में मशहूर हैं. रेलवे का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है. लेकिन क्या आपको देश की सबसे पुरानी ट्रेन के बारे में पता है? अपने देश में एक ऐसी ट्रेन है, जो 110 साल से लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है. इन सालों में ट्रेन की सर्विस में लगातार सुधार होता रहा. आइए इस खास ट्रेन के बारे में बताते हैं.

साल 1912 में शुरू हुई थी ट्रेन

आपको बता दें कि देश की सबसे पुरानी ट्रेन (Oldest Train of India) पंजाब मेल ट्रेन (Punjab Mail) है. इस ट्रेन की शुरुआत 1 जून 1912 को हुई थी. तभी से लेकर आज तक ये ट्रेन पटरियों पर रफ्तार भर रही है. हालांकि कोरोना के वक्त लगे लॉकडाउन में ये ट्रेन कुछ दिनों के लिए बंद रही थी.

110 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है ट्रेन

पिछले महीने इस ट्रेन ने 110 साल पूरे किए हैं. लेकिन आज भी इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है. साल 1912 में जब ये ट्रेन शुरू हुई थी तब भारत में अंग्रजों की हुकूमत थी. उस समय मुंबई के बंदरगाह पर स्थित बलार्ड पायर मोल स्टेशन (Ballard Pier Mole) से पेशावर (Peshawar) के बीच ये ट्रेन चलती थी. ये इकलौती ऐसी ट्रेन थी, जो पेशावर से लोगों को मुंबई तक पहुंचाती थी.

केवल अंग्रेजी अफसर को सफर करने की थी इजाजत

शुरुआत में इस ट्रेन में केवल अंग्रेजी अफसर और ब्रिटिश कर्मचारियों को सफर करने की इजाजत थी. लेकिन 1930 में इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया. जब 1947 में भारत और पाकिस्तान अलग हो गए, तो इस ट्रेन के रूट को छोटा किया गया. इस ट्रेन को पंजाब के फिरोजपुर से मुंबई के लिए चलाया जाने लगा. ये ट्रेन कोयले से चलत थी और मुंबई से पेशावर तक की 2496 किलोमीटर की दूरी 47 घंटे में तय करती थी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Read More
{}{}