trendingNow12267336
Hindi News >>देश
Advertisement

Noida: भीषण गर्मी में लोगों को धूप से बचाने की कोशिश, ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ अब सड़क के किनारे भी लगेगा ग्रीन नेट

Heatwave in Noida: इस पहल के तहत सबसे पहले एनएसईजेड चौराहे पर ग्रीन नेट लगाया गया ताकि रेड लाइट पर रुकने वाले वाहन चालकों और आम लोग सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहें

Noida: भीषण गर्मी में लोगों को धूप से बचाने की कोशिश, ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ अब सड़क के किनारे भी लगेगा ग्रीन नेट
Stop
Manish Kumar.1|Updated: May 28, 2024, 02:22 PM IST

एनसीआर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार से नोएडा के ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाने का काम शुरू किया. इसके तहत सबसे पहले एनएसईजेड चौराहे पर ग्रीन नेट लगाया गया ताकि रेड लाइट पर रुकने वाले वाहन चालकों और आम लोग सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहें व उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पडे़.

इसके बाद मंगलवार से अन्य ट्रैफिक सिग्नल जो 60 सेकंड से लेकर 180 सेकंड के हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. वहां पर भी ग्रीन नेट लगाया जाएगा ताकि उन सिग्नल पर खड़े होने वाले वाहन चालकों या अन्य लोगों को सीधी धूप से बचाव मिल सके.

गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस द्वारा किसान चौराहा व परी चौक के पास इस प्रकार का नेट लगाया गया है. शीघ्र ही अन्य स्थानों पर इस तरह का नेट लगाया जाएगा. जो रेड लाइट ज्यादा बड़ी होती है या फिर ट्रैफिक जाम जहां ज्यादा लगता है, ऐसी जगहों पर ग्रीन नेट लगाकर लोगों को सीधे तेज धूप से बचाया जायेगा.

सड़क के किनारे,बस स्टैंड पर भी लगेंगे ग्रीन नेट
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस स्टैंड व सड़क किनारे बने अन्य यात्री ठहराव वाले स्थलों के आस-पास भी भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नेट और टेंट लगाया जा रहा है.

अन्य जगहों पर भी लगाए गए हैं ग्रीन नेट
इससे पहले आगरा में भीषण गर्मी के चलते रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया जिससे दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर चलते हुए राहत मिल सके.

इसी तरह राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. जयपुर में लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.

Read More
{}{}