trendingNow11593902
Hindi News >>देश
Advertisement

Abbas Ansari: जेल में अब्बास और उसकी पत्नी की अवैध मुलाकात पर एक और एक्शन, दो अधिकारी गिरफ्तार

Abbas Ansari: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की चित्रकूट जेल के अंदर अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में कारागार अधीक्षक और जेलर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी.    

Abbas Ansari: जेल में अब्बास और उसकी पत्नी की अवैध मुलाकात पर एक और एक्शन, दो अधिकारी गिरफ्तार
Stop
Devang Dubey Gautam|Updated: Mar 02, 2023, 10:05 PM IST

Abbas Ansari Case: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की चित्रकूट जेल के अंदर अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में कारागार अधीक्षक और जेलर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच अवैध रूप से मुलाकात करवाने के आरोप में जिला जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

अधिकारी ने और क्या बताया? 

चक्रपाणि त्रिपाठी ने आगे बताया कि चित्रकूट जिला जेल में पिछली 10 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर छापा मारा था और जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के साथ गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उसकी पत्नी निकहत बानो और उसके वाहन चालक नियाज को पकड़ा था.

उन्होंने बताया कि निकहत के पास से विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई थी. त्रिपाठी ने बताया कि गत 11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था और उसके बाद 20 फरवरी को अंसारी और उसकी पत्नी के मददगार सपा नेता फराज खान और नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा है.

अधिकारी ने बताया कि इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है और इन सभी को निलम्बित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस की जांच टीम ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}