trendingNow11421181
Hindi News >>देश
Advertisement

Morbi Bridge Collapse: नदी में मची चीख पुकार, रस्सी के सहारे लटके लोग मांग रहे मदद, मोरबी हादसे का नया वीडियो आया सामने

Morbi Bridge incident Victims: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पुल के टूटे हिस्से में बंधी रस्सियों के सहारे लटके हुए हैं और मदद के लिए चारो तरफ चीख-पुकार मची हुई है.

Morbi Bridge Collapse: नदी में मची चीख पुकार, रस्सी के सहारे लटके लोग मांग रहे मदद, मोरबी हादसे का नया वीडियो आया सामने
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 02, 2022, 09:35 AM IST

Morbi Bridge Collapse New Video: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है, जो पुल गिरने के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो में लोग पुल के टूटे हिस्से में बंधी रस्सियों के सहारे लटके हुए हैं और मदद मांग रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चारों तरफ मदद के लिए चीख-पुकार मची हुई है और डूबने से बचने की कोशिश कर रहे हैं. मोरबी हादसे में एक के बाद एक कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं. नए वीडियो में लोग नदी में डूबते दिख रहे हैं और मदद के लिए शोर भी मचा रहे हैं. वीडियों में लोगों की आवाज साफ सुनाई दे रही है.

अब तक हो चुकी है 135 लोगों की मौत

गुजरात के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) शाम को हुए इस हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव नदी से निकाले गए हैं. हालांकि, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और शवों की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ (NDRF) के मुताबिक नदी में और शव फंसे हो सकते हैं. नदी में 125 लोगों की टीम और 12 नावों के साथ गोताखोर तलाशी कर रहे हैं.

ओरेवा ग्रप और मोरबी कलेक्टर का वीडियो वायरल

मोरबी पुल हादसे के बीच ओरेवा ग्रप और मोरबी कलेक्टर की मीटिंग का लेटर वायरल हो गया है, जिसे आरेवा ग्रुप ने दो साल पहले मोरबी के कलेक्टर को लिखा था. यह पत्र टेम्पररी रिपेरिंग करके ब्रिज शुरू करने को लेकर लिखा गया था. इस लेटर में ओरेवा ग्रुप ने लिखा है कि अगर सिर्फ रिपेयरिंग का काम होना है तो कंपनी किसी भी तरह का मटेरियल या सामान मरम्मत को लेकर ऑर्डर नहीं करने वाली है.

चिट्ठी में आरेवा ग्रुप ने लिखा है कि हम टेम्पररी पुल शुरू करेंगे, जब तक परमानेंट कॉन्ट्रेक्ट की सारी प्रक्रिया पूरी नहीं होती. इस प्रक्रिया के पूरे होने पर ही हम स्थाई रिपेयरिंग शुरू करेंगे. अंत में पत्र में लिखा गया है, सर हम टेम्पररी रिपेयरिंग करके केबल पुल शुरू करने जा रहे हैं, हमें भरोसा है कि जल्द ही इन चीजों को ठीक किया जाएगा. अस्थाई मरम्मत के बाद पुल फिर खोल सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}