trendingNow11411300
Hindi News >>देश
Advertisement

Congress के सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती? सोनिया गांधी ने बताया- कैसे करेंगे सामना

Congress Challenges: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं.

Congress के सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती? सोनिया गांधी ने बताया- कैसे करेंगे सामना
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 26, 2022, 03:08 PM IST

Mallikarjun Kharge Challenges: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है. हालांकि, इस जिम्मेदारी को उनके लिए ‘कांटों का ताज’ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि आने वाले समय में उनके सामने कई चुनौतियां होंगी और इस बात का जिक्र पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है.

सोनिया गांधी ने बताया- क्या है कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, 'परिवर्तन संसार का नियम है. यह परिवर्तन जीवन के हर क्षेत्र में होता है और होता रहेगा. आज कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं, सबसे बड़ी चुनौती यह है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के सामने जो संकट पैदा हुआ है, उसका हम सफलतापूर्व मुकाबला कैसे करें.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे विश्वास है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता आपस में मिलजुलकर ऐसी शक्ति बनेंगे, जो हमारे महान देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकेगी.'

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने यह भी कहा, 'कांग्रेस के सामने पहले भी बड़े-बड़े संकट आए हैं, लेकिन पार्टी ने कभी हार नहीं मानी है. सभी को मिलकर, संकल्प के साथ और एकता के साथ आगे बढ़ना है.'

यह एक मुश्किल समय है: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'यह मेरे लिए भावुक पल, एक मजदूर के बेटे और साधारण कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेसियों का आभार जताना चाहता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे मालूम है कि यह एक मुश्किल समय है, कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं. कांग्रेस झूठ और नफरत के चक्र को तोड़ेगी. उन लोगों से साथ आने की अपील करता हूं, जो पार्टी से नहीं जुड़े हैं, लेकिन लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की और कहा कि यह यात्रा देश में नई ऊर्जा का संचार कर रही है. उदयपुर संकल्प पत्र के तहत पार्टी के 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के लोगों को सौंपने के प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा.'

राहत महसूस कर रही हूं: सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और वह लगातार मजबूत होगी. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैं राहत महसूस कर रही हूं. आपने इतने वर्षों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है. मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा. यह सम्मान बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी. अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार जितना बन पड़ा, उतना किया. इस दायित्व से मुक्त हो जाऊंगी और यह भार मेरे सिर से उतर जाएगा और इसलिए राहत महसूस कर रही हूं. अब यह जिम्मेदारी खड़गे जी के ऊपर आ गई है.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}