trendingNow11907338
Hindi News >>Explainer
Advertisement

5 राज्य..679 विधानसभा सीटें..और मतदान के वो पांच दिन, जानिए 2024 के सेमीफाइनल का पूरा गणित

Chunav 2023: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव और उसके परिणाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 7 से 30 नवंबर तक विधानसभा चुनाव होंगे, चुनावों के लिए पांच दिन का समय तय किया गया है. इसके बाद एक साथ 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है.

5 राज्य..679 विधानसभा सीटें..और मतदान के वो पांच दिन, जानिए 2024 के सेमीफाइनल का पूरा गणित
Stop
Gaurav Pandey|Updated: Oct 09, 2023, 04:00 PM IST

Assembly Election 2023: अगले साल यानी कि 2024 में देश में आम चुनाव होने हैं. उससे पहले इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. इन चुनावों को 2024 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. आइए जान लेते हैं कि विधानसभा चुनावों की तारीख क्या है और उसकी समय सारिणी क्या है. चुनाव आयोग ने सोमवार यानी कि 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में जबकि बाकी के चार राज्यों में 1 चरण में चुनाव होगा.

सभी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे
दरअसल, देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर को, मिजोरम में 7 नवंबर को, तेलंगाना में 30 नवंबर को और छत्तीसगढ़ में 7 व 13 नवंबर को मतदान होगा. सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि पांच दिनों में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों की 679 विधानसभी सीटों पर चुनाव होना है.

ये है सीटों का पूरा गणित
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 5.6 करोड़ वोटर्स हैं, राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता हैं, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ मतदाता वोट करेंगे जबकि मिजोरम में 8.25 लाख वोटर मतदान करेंगे. इन राज्यों में 60.2 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. 679 विधानसभा सीटों में से बात करें तो तो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 230 विधानसभा सीटें हैं. जबकि राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

सुरक्षित चुनाव कराने की पूरी तैयारी
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह भी बताया कि सुरक्षित चुनाव कराने की पूरी तैयारी है. हमने पांचों राज्यों का दौरा किया. सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से हमने मुलाकात की. वहीं पांचों राज्यों में पोलिंग बूथ की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 24,109, मध्य प्रदेश में 64,523, मिजोरम में 1,276, राजस्थान में 51,756 और तेलंगाना में 35,356 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल?
इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. बीजेपी इस समय एनडीए गठबंधन की मुखिया है जबकि कांग्रेस ने अपने पुरानी यूपीए गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन रखा है. इन गठबंधन में प्रमुख विपक्षी पार्टियां शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि इन विधानसभा चुनावों में कौन कितनी सीटें जीतकर परचम लहरा पाएगा.

Read More
{}{}