रायपुर से सिर्फ 100 KM दूर 1600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है मां बम्लेश्वरी का अद्भुत मंदिर

मां बम्लेश्वरी का मंदिर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ पहाड़ी पर 1600 फीट ऊंचाई पर स्थित मां बम्लेश्वरी का प्रसिद्ध मंदिर है.

आस्था का केंद्र

यह मंदिर शक्तिरूपा मां बमलेश्वरी देवी का विख्यात मंदिर है और श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. बड़ी बम्लेश्वरी के समतल पर स्थित मंदिर छोटी बम्लेश्वरी के नाम से जाना जाता है.

प्राचीन इतिहास

बम्लेश्वरी शक्तिपीठ का इतिहास 2200 साल पुराना है. प्राचीन समय में डोंगरगढ़ को वैभवशाली कामाख्या नगरी कहा जाता था. मंदिर की अधिष्ठात्री देवी मां बगलामुखी हैं, जिन्हें मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है और इन्हें मां बम्लेश्वरी के रूप में पूजा जाता है.

भव्य मेले

मां बम्लेश्वरी के मंदिर में प्रति वर्ष नवरात्रि के समय दो बार विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं.

प्राकृतिक सुंदरता

चारों ओर हरे-भरे वन, पहाड़ियां, तालाब और जलाशयों से घिरा डोंगरगढ़ प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है.

दर्शन के लिए सुविधाएं

पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियों के अलावा रोपवे की भी सुविधा है. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बिजली, विश्रामालय, भोजनालय और धार्मिक सामग्री की दुकानें उपलब्ध हैं.

आसानी से पहुंचें

डोंगरगढ़ रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर है. यह मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story