trendingVideos12337613/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

विक्रम संवत की परंपरा: CM मोहन ने बताया विक्रमादित्य ने कैसे माफ किया था प्रजा का कर्ज?

CM Mohan Yadav Zee MPCG interview: Zee MPCG को दिए विशेष इंटरव्यू में, सीएम मोहन यादव ने विक्रम संवत और विक्रमादित्य की महान परंपरा पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि विक्रमादित्य ने अपने शासनकाल में समूचे भूभाग की प्रजा का कर्जा माफ कर उज्जैन में ऋण मुक्तेश्वर की स्थापना की. सीएम मोहन ने विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, वीरता, धीरता और पराक्रम की मिसालें दीं, और कहा कि उनकी 32 पुतलियों का सिंहासन विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज का तरीका था. विक्रमादित्य का शासन वर्तमान के एशिया के भूभाग से भी आगे तक फैला था, और उनकी परंपरा आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More