trendingVideos11668111/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

CG: पहली बार दुर्लभ चौसिंगा हिरण कैमरे में कैद, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार दुर्लभ चौसिंगा हिरण नजर आया. वन विभाग द्वारा नेशनल पार्क में लगाए गए ट्रैप कैमरे में दुर्लभ चौसिंगा हिरण कैद हुआ है. कांगेर घाटी राष्ट्रिय उद्यान के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर ने बताया कि यहां वन्यजीवों की अलग-अलग प्रजाति पाई जाती है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब नेशनल पार्क में लगाए गए ट्रैप कैमरे में दुर्लभ वन्यजीव चौसिंगा हिरण कैद हुआ हो. एशिया में सिर्फ भारत और नेपाल में ही चौसिंगा हिरण पाया जाता है. यह बेहद खूबसूरत होता है और इसे शर्मीला प्राणी माना जाता हैं. आप भी देखें वीडियो-

Video Thumbnail
Advertisement
Read More