trendingVideos12180572/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Rang Panchami 2024: रंगों से सराबोर रहेगा रतलाम, इसलिए उत्सव पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Rang Panchami 2024: रतलाम जिले में रंग पंचमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शहर की धानमंडी से पारंपरिक गेर निकाली जाएगी. जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी और सभी को रंगों से सराबोर कर देगी. इस गेर में हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे, फायर फाइटर के आगे लगे गोल फव्वारे से रंगों की बारिश होगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहों पर पानी के फव्वारे लगाए जा रहे हैं. जहां सभी पुरुष और महिलाएं शामिल होंगी.कल देर शाम सारी तैयारियां हो चुकी थीं, रात से ही लोग टोलियां बनाकर रंग-गुलाल उड़ाते नजर आने लगे थे. इस दौरान कोई असामाजिक तत्व या शराबी माहौल खराब न कर दे, इसके लिए पुलिस हर तरह से नजर रखेगी.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More