trendingVideos11851229/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

One Nation One Election: देश में पहले भी कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए थे एक साथ

One Nation One Election: भारत सरकार ने 18 सितंबर से 5 दिवसीय विशेष संसद सत्र का आयोजन किया है, जिससे एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि क्या इस सत्र के दौरान कोई निर्णय लिया जाता है. हालांकि, आजादी के बाद 1952, 1957, 1962 और 1967 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए, लेकिन 1968 और 1969 में कई विधानसभाएं समय से पहले ही भंग कर दी गईं. इसके बाद 1970 में लोकसभा भी भंग कर दी गई. इससे एक राष्ट्र-एक चुनाव की परंपरा टूट गई.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More