Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh >>Videos
Videos

Jhabua News: बच्चों को रास्ते में देख गाड़ी से नीचे उतरी ये कलेक्टर, वीडियो हुआ वायरल

Jhabua News: आदिवासी अंचल झाबुआ जो साक्षरता के मामले में आज भी पिछड़ा हुआ हैं. जिले में कई कलेक्टर आये और चले गए लेकिन इस क्षेत्र में कोई काम नहीं कर पाए. परंतु मौजूदा झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा द्वारा लगातार गांव-गांव जाकर काम कर रही हैं . सरकार की योजनाओं के साथ-साथ आम लोगों से उनके द्वारा संवाद भी किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जिले की राणापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टिकड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से वापस लौटते समय रास्ते में ही कुछ बच्चे नजर आए जिस पर कलेक्टर ने गाड़ी रुकवाकर बच्चों से संवाद किया. बच्चों से उनकी कक्षा, विषय की रुचि एवं करियर के बारे में पूछा गया. बच्चों द्वारा अपनी कक्षा, विषय रुचि एवं फसलों के बारे में बताया. साथ ही भविष्य में क्या बनना चाहते है? वह भी बताया गया.

Abhay Pandey|Jan 11, 2024, 09:33 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos