trendingVideos11800260/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

MP News: मुहर्रम पर्व के लिए रतलाम में तैयार किया गया सबसे बड़ा ताजिया!

मुहर्रम पर्व के चलते रतलाम में बड़े ही आकर्षक व बारीक कारीगरी से ताजिए तैयार किये गये है ,रतलाम में सबसे बड़ा ताजिया, 16 फ़ीट का होगा जो करीब 1 टन वजन का रहेगा, इसे एक बार में 50 लोग लेकर शहर में घूमेंगे, बता दें कि ताजिए को तैयार करने में 3 माह का समय लगा है और सबसे खास बात इसे तैयार करने वाले कारीगर उदयपुर से बुलवाए गए हैं जिनके नाम मनीष और अंकित हैं, दोनों ही कारीगर मनीष व अंकित का कहना है कि उन्होंने रतलाम जिले के जावरा में भी पहले ताजिए बनाने का काम किया है और अब पहली बार उन्हें रतलाम बुलाया गया.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More