trendingVideos11490254/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

चलते ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, RPF ने ऐसे बचाई यात्री की जान

सतना जिले के मैहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से दानापुर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. इसी दौरान एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास करते समय फिसलकर प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच मे गिर गया. जिसे मौके पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ आरक्षक भागू राम ने तुरंत तत्परता के साथ दौड़कर गिरे यात्री को बाहर निकाला एवं यात्री की जान बचाई. यात्री बुद्धिनाथ दुबे पिता श्री रंगनाथ जी उम्र 45 वर्ष निवासी धनापुर पोस्ट राधास्वामी धाम थाना गोपीगंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यात्री 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस से मिर्जापुर से पुणे की यात्रा कर रहा था. जो मैहर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था. उक्त घटना स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गई. यात्री की जान आरपीएफ जवान के चलते बाल-बाल बच गई. देखिए घटना का CCTV फुटेज...

Video Thumbnail
Advertisement
Read More