trendingVideos11599785/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Ujjain के महाकाल में हुआ होलिका दहन, यहीं से होती है सनातन धर्म के पर्व की शुरूआत

Holika Dahan 2023: उज्जैन (Ujjain Mahakaal) के महाकाल में भक्तों ने महादेव के साथ होली का पर्व मनाया. इस दौरान काफी धूमधाम के साथ अबीर गुलाल उड़ाए गए. बाबा को फूलों से बना रंग और शक्कर की माला अर्पित की गई. इस मौके पर भक्तों ने आपस में भी होली की खुशियां एक दूसरे से बांटी. इसके अलावा बीती शाम मंदिर परिसर में होलिका दहन भी किया गया. ऐसी मान्यता है कि सनातन धर्म के हर एक पर्व को धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैन में विराजमान बाबा महाकाल के धाम से मनाया जाता है. यहीं सबसे पहले हर त्यौहार की शुरूआत होती है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More